अक्षय दे रहे फिटनेस टिप्स

akबॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा को फिटनेस का गुरुमंत्र दे रहे हैं। चर्चा है कि सिद्धार्थ की आने वाली फिल्म में एक्शन सीन्स होंगे, जिसके लिए फिलहाल अक्षय उन्हें ट्रेनिंग दे रहे हैं और आने वाले दिनों में वो बाकी की ट्रैनिंग लेने के लिए विदेश भी जाएंगे। सिद्धार्थ ने हाल ही में कैटरीना कैफ के साथ अपनी आने वाली फिल्म ‘बार बार देखो’ की शूटिंग खत्म की है और अब चर्चा हैं कि वह जल्द ही जैकलीन फर्नांडिस के साथ एक फिल्म में भी नजर आएंगे। अक्षय इन दिनों सिद्धार्थ को फिटनेस फंडा बता रहे हैं और वह भी इन दिनों अपनी फिल्मों की शूटिंग में काफी व्यस्त चल रहे हैं। अक्षय जल्द ही कॉमेडी फिल्म‘हाउसफुल 3’में नजर आएंगे। फिल्म ‘रुस्तम’ में वह नेवी ऑफिसर की भूमिका में दिखाई देंगे। मार्शल ऑर्ट में महारत हासिल करने वाले अक्षय कुमार और सिद्धार्थ की जोड़ी साल 2015 में फिल्म ‘ब्रदर्स’ में नजर आई थी। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पायी थी।

LIVE TV