अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जम्मू-कश्मीर के सभी 22 जिलों में योग कार्यक्रमों का आयोजन हुए। लखनपुर से लेकर लद्दाख व जम्मू से लेकर कश्मीर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
भाजपा की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय योग आयोजन समिति के संयोजक चंद्र मोहन शर्मा के अनुसार योग दिवस जम्मू में केके हक्कू एस्ट्रो टर्फ हाकी स्टेडियम में मनाया गया। यहां करीब एक साथ चार हजार लोगों ने योग किया। इनमें स्कूली विद्यार्थी भी शामिल रहे। कार्यक्रम को सरकारी विभागों के अलावा योग संगठनों के सहयोग से करवाया गया।
वहीं श्रीनगर में भाजपा के महासचिव संगठन ने अशोक कौल खासतौर से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर श्रीनगर जाकर योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वहीं सरकारी स्तर भी कश्मीर संभाग में योग कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
सीतापुर में भी पांचवे अंतर्राष्ट्रीय विश्व योग दिवस का हुआ आयोजन
लद्दाख में भी प्रशासनिक स्तर के अलावा भाजपा की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यहां सेना और आईटीबीपी के जवानों ने भी योग किया।
कार्यक्रमों में मंडलायुक्तों से लेकर जिला उपायुक्त स्तर के अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। इसके अलावा भाजपा के तरफ से पूर्व विधायक व पार्टी के प्रमुख नेता व कार्यकर्ताओं के अलावा योग संगठनों से जुड़े व आम लोगों ने भी कार्यक्रमों में शामिल हुए। वहीं जम्मू में आयोजित योग दिवस पर कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रविन्द्र रैना भी शामिल हुए।