योगी आदित्यनाथ बने ‘नायक’, जारी हुआ पोस्टर

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में ‘पोस्टर वार’ ने तेजी पकड़ ली है। गोरखपुर में आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जो पोस्टर जारी किया है, इसमें भाजपा सांसद महंत योगी आदित्यनाथ को ‘नायक’ के तौर पर पेश किया गया है। साथ ही इसमें विपक्षी दलों को गधा के रूप में दिखाया गया है।

योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ के सामने बाकियों को दिखाया गधा

सियासी पोस्टरवार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कूदते हुए आज एक ऐसे पोस्टर के साथ प्रदर्शन किया जिसमें गधा के रूप में विपक्षी दल के नेताओं को चित्रित किया है। यह पोस्टर ऐसे वक्त आया है, जब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य का गोरखपुर में कार्यक्रम लगा है।

आज जारी पोस्टर में भाजपा के पदाधिकारियों ने सांसद योगी आदित्य नाथ को नायक के रूप में शेर की सवारी करते दिखाया है, जबकि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, एआईएमआईएम के असदुद़दीन ओवैसी को गधा के साथ चित्रित किया गया है।

इन नेताओं में राहुल गांधी को देश को तोडऩे वाला बताया गया है, जबकि अखिलेश की तस्वीर के सामने मुल्ला भ्रष्टाचारी लिखा गया है। ताज घोटाले का उल्लेख मायावती के नाम के आगे किया गया है तथा असदुददुीन ओवैसी को मुसलमानों को गुमराह करने वाले की संज्ञा दी गई है।

गैर भाजपा दलों की कड़ी प्रतिक्रिया

इस पोस्टर को लेकर गैर भाजपा दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। सपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य दुर्गेश यादव ने कहा कि भाजपा मुख्यमंत्री अखिलेश के काम और उनकी लोकप्रियता से बौखलाई है। कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष कहा कि भाजपा के पास दूसरों की नकल करने के अलावा कोई मुद़दा नहीं है। बसपा नेता ने इस पोस्टर को भाजपा के मानसिक दिवालियेपन का प्रतीक बताया है।

कांग्रेसी भी लगा चुके हैं विवादित पोस्टर

गोरखपुर शहर में कांग्रेस के कार्यकर्ता भी पोस्टर वार छेड़ चुके हैं। पिछले दिनों जिला कांग्रेस कमेटी ने राहुल गांधी को सिंघम के रूप में प्रदशित पोस्टर के साथ सामने आये थे। पोस्टर में ‘सिंघम’ के रूप में राहुल गांधी रौब झाड़ रहे थे और अखिलेश यादव, मायावती, केशवदेव मौर्य, ओवैसी उनसे अपनी गलतियों के लिए माफी मांग रहे हैं।

 

LIVE TV