एक बार फिर गरमाया मेट्रो येलो लाइन का मामला, पढ़ें पूरी खबर

दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन सोमवार सुबह उस वक्त बाधित हो गई जब एक शख्स ट्रैक पर उतर आया। इसकी वजह से राजीव चौक से हुडा सिटी सेंटर जाने वाली मेट्रो सेवा बाधित है।

मेट्रो येलो लाइन

हालांकि राजीव चौक से समयपुर बादली जाने वाले ट्रैक पर कोई समस्या नहीं है और वह सुचारू रूप से चल रही है। इसके अलावा भी अन्य किसी लाइन पर कोई बाधा नहीं है।

दिल्ली की लाइफ लाइन मेट्रो में बंदरों से लगता है डर
दिल्ली की लाइफ लाइन दिल्ली मेट्रो में खुद को हर तरीके से सुरक्षित महसूस करने वाले यात्रियों में बंदरों का डर सता रहा है। आलम यह है कि अब तक दिल्ली मेट्रो में बंदरों के सवारी करने के कई मामले सामने आ चुके हैं।

मकर संक्रांति के दिन नहीं करने चाहिए ये 9 काम,वरना सदा के लिए दूर हो जाएगी लक्ष्मी

लेकिन अब बंदर दिल्ली से लेकर नोएडा तक मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों का सामान भी छीनने लगे हैं। दिनों दिन बंदरों की बढ़ती तादाद से यात्रियों में खौफ है।

यात्री अब इसकी शिकायत सोशल मीडिया पर भी करने लगे हैं।  ताजा मामला दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन का है। दिल्ली निवासी वरुण गुप्ता ने बताया कि आए दिन दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर बंदर दिखते हैं, लेकिन नोएडा सेक्टर-18 स्टेशन पर सोमवार को बंदरों का झुंड प्लेटफार्म पर पहुंच गया और यात्रियों का सामान झपटने लगा। बंदर मेट्रो ट्रैक तक पहुंच गए और काफी देर तक प्लेटफार्म के काफी हिस्से में पर बंदरों की वजह से यात्री पहुंच ही नहीं सके।

 

LIVE TV