महाकाल मंदिर सेवकों के लिए लागू हुआ नया नियम, अब अनिवार्य होगी…

महाकाल मंदिरउज्जैन। मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर के सेवक (कर्मचारी) अब निर्धारित गणवेश (वर्दी) में नजर आएंगे और जो ऐसा नहीं करेगा, उसका 15 दिन का वेतन काट लिया जाएगा।

महाकालेश्वर मंदिर की प्रबंध समिति के अध्यक्ष और जिलाधिकारी संकेत भोंडवे ने सभी सेवकों को प्रतिदिन अनिवार्य रूप से निर्धारित गणवेश पहनने और मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उपलब्ध कराए गए परिचय-पत्र को लगाकर आने के निर्देश दिए हैं।

साथ ही चेतावनी भी दी है कि जो सेवक इन निर्देशों का उल्लंघन करेंगे, उनका 15 दिन का वेतन काटा जाएगा।

आधिकारिक तौर पर मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, जिलाधिकारी भोंडव ने मंदिर प्रशासक अवधेश शर्मा को निर्देश दिए हैं कि वे चार दिन के अंदर निर्धारित गणवेश तय कर सेवकों को गणवेश उपलब्ध कराएं। जब तक नई गणवेश उपलब्ध नहीं होती, तब तक सेवक पुरानी गणवेश पहनकर आएं।

मंदिर प्रशासक अवधेश शर्मा ने बताया कि मंदिर के सेवकों की विशिष्ट पहचान रहे, इसके लिए वर्षो से ड्रेसकोड लागू है। इसी क्रम में ये निर्देश जारी किए गए हैं।

LIVE TV