UP में 26 पीपीएस अफसरों के हुए तबादले, यहां देखें पूरी लिस्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने 26 पीपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। इन अफसरों में अपर पुलिस अधीक्षक रैंक के अफसर शामिल हैं।

शासन से जारी सूची के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बदायूं मुन्नालाल को अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) प्रतापगढ़, प्रतीक्षारत अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) झांसी, अपर पुलिस अधीक्षक (यातायात) गौतमबुद्ध नगर संजय सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) सहारनपुर, अपर पुलिस अधीक्षक चंदौली जिया लाल को अपर पुलिस अधीक्षक संत रविदास नगर बनाया गया है। वहीं, 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ में तैनात उप सेनानायक संसार सिंह को इटावा का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। लखनऊ में पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड में तैनात एएसपी शशिकांत को चंदौली का जिम्मा दिया है।

पीपीएस अफसरों के तबादले की लिस्ट

पीपीएस अफसरों के तबादले

इनके भी हुए तबादले

अशोक कुमार, उप सेनानायक 27वीं वाहिनी पीएसी, सीतापुर से एएसपी फरुर्खाबाद बनाए गए।

माया राम वर्मा, उप सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी, वाराणसी से एएसपी बांदा बनाए गए।
अतुल कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक (यातायात) अलीगढ़ से अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अलीगढ़ बनाए गए
प्रबल प्रताप सिंह, उप सेनानायक 06वीं वाहिनी पीएसी, मेरठ से अपर पुलिस अधीक्षक (यातायात) गौतमबुद्धनगर बने

मुरादाबाद में डॉ भीमराव अम्बेडकर पुलिस अकादमी में अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक (यातायात) अलीगढ़ बनाया गया

गोरखपुर में सीबीसीआई के एएसपी ओम प्रकाश सिंह द्वितीय को गोरखपुर में ही एएसपी क्राइम ब्रांच बनाया गया है

ईओडब्ल्यू मुख्यालय लखनऊ में एएसपी अनूप कुमार को एटा का एएसपी क्राइम ब्रांच बनाया

लखनऊ एसटीएफ के एएसपी शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव को एसीओ मुख्यालय लखनऊ भेजा गया

राम अभिलाष त्रिपाठी को एसीओ मुख्यालय लखनऊ से सतर्कता अधिष्‍ठान का एएसपी बनाया गया

मॉडर्न कंट्रोल रूम इलाहाबाद के एएसपी प्रदीप कुमार को बतौर उप सेनानायक 39वीं वाहिनी पीएसी, मीरजापुर भेजा गया

सतर्कता अधिष्‍ठान के एएसपी घनश्याम को मॉडर्न कंट्रोल रूम इलाहाबाद का एएसपी बनाया गया

गोरखपुर क्राइम ब्रांच के एएसपी प्रद्युम्न को पुलिस महानिदेशक मुख्यालय में बतौर एसपी भेजा गया

प्रतापगढ़ पूर्वी के एएसपी नीरज कुमार पाण्डेय को ईओडब्लयू लखनऊ मुख्यालय भेजा गया

पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय में तैनात एएसपी राजपाल को पीटीएस एएसपी मुरादाबाद बनाया गया है।

संत रविदासनगर के एएसपी लल्लन प्रसाद को पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है।

एटा क्राइम ब्रांच के एएसपी रमेश प्रसाद गुप्ता को मुरादाबाद का एएसपी क्षेत्रीय अभिसूचना बनाया गया।

फर्रुखाबाद एएसपी रामभवन को उप सेना नायक 27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर भेजा गया।

आदित्य प्रकाश वर्मा, उप सेनानायक 30वीं वाहिनी पीएसी गोण्डा से बरेली 08वीं वाहिनी पीएसी के सेना नायक बनाए गए

लखनऊ यातायात निदेशालय से सम्बद्ध एएसपी बजरंग बली को गोण्डा 30वीं वाहिनी पीएसी का उपसेनानायक बनाया गया

बांदा के एएसपी आशुतोष शुक्ला को उप सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी भेजा गया

 

LIVE TV