टॉलीवुड के सलमान ‘जूनियर एनटीआर’ ने अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा से बनाई एक विशिष्ट पहचान

Birthday Special: टॉलीवूड के सुपरस्टार अभिनेता जूनियर एनटीआर (Junior Ntr) का आज जन्मदिन है। उन्हें टॉलीवुड का सलमान खान भी कहा जाता है। वे एक फिल्म के लिए 18 से 20 करोड़ रुपए की फीस लेते हैं। उन्होंने अपनी मेहनत और प्रतिभा से बहुत ही कम समय में फिल्मों में एक खास पहचान बना ली हैं। वह एक्टर के साथ-साथ एक अच्छे सिंगर हैं।

फोर्ब्स इंडिया लिस्ट में शामिल

जूनियर एनटीआर का परिचय:

जन्म: 20 May 1983
जन्म स्थान: हैदराबाद , आंध्र प्रदेश
पिता का नाम: नंदामुरी हरिकृष्ण
माता का नाम: शालिनी भास्कर राव
व्यवसाय: एक्टर, सिंगर
लाइफ पार्टनर: लक्ष्मी प्रंथी
बच्चे : 1

जन्म और शिक्षा:

जूनियर एनटीआर (Junior Ntr) का जन्म 20 मई 1983 को हैदराबाद, आंध्र प्रदेश में हुआ था। उनका पूरा नाम नंदमूरी तारक रामा राव है। उनके पिता का नाम नंदामुरी हरिकृष्ण है और उनकी माता का नाम शालिनी भास्कर राव है। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा विद्यारण्य हाईस्कूल से पूरी की। इसके बाद कॉलेज की पढ़ाई  Vignan कॉलेज, आंध्र प्रदेश से पूरी की। जूनियर एनटीआर जाने माने एक्टर और आंध्रप्रदेश के सीएम रहे एनटी रामाराव के पोते हैं।

करियर की शुरुआत:

जूनियर एनटीआर (Junior Ntr)  ने अपने करियर की शुरुआत 1996 में तेलुगु फिल्म ‘रामायणम’ में एक बाल कलाकार के रूप में की। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट चिल्ड्रर्न्स फिल्म का नेशनल फिल्म अवार्ड से सम्मानित किया गया था। बड़े होने के बाद 2001 में उनकी पहली फिल्म ‘निन्नू चूडलानी’ रिलीज हुई। इसके बाद वह निर्देशक एस एस राजामौली की फिल्म ‘स्टूडेंट नं.1’ में नजर आये।

इस एक्ट्रेस के लिए धड़कता था एनटीआर का दिल:

इस एक्ट्रेस के लिए धड़कता था एनटीआर का दिल

जूनियर एन टी आर ने अपने पूरे करियर में लगभग कई साउथ एक्ट्रेस के साथ काम किया है। लेकिन भूमिका चावला एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिससे वह बेपनाह मोहब्बत करते थे। दोनों ही लंबे समय से रिलेशन में भी थे। 2003 में आई फिल्म सिम्हाद्री में भूमिका और एन टी आर दोनों ने साथ में काम किया था। यहीं से दोनों एक दूसरे के करीब आये थे। हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला और जल्दी ही दोनों अलग भी हो गए।

पर्सनल लाइफ:

जूनियर एन टी आर ने मायापुर के हिटेक्स प्रदर्शनी केंद्र में 5 मई 2011 को लक्ष्मी प्रंथी से शादी की। उनका एक बेटा है, जिसका नाम अभय राम है। साल 2010 में एक वकील सिंगुलुरी शांति प्रसाद ने जूनियर एनटीआर के खिलाफ चाइल्ड मैरिज एक्ट के तहत केस दर्ज कराया था। उनका कहा था कि, जूनियर एनटीआर जिस लड़की से शादी कर रहे हैं, उसकी उम्र सिर्फ 17 साल है।

पर्सनल लाइफ

फोर्ब्स इंडिया लिस्ट में शामिल :

जूनियर एनटीआर आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम एनटी रामाराव के पोते हैं। 2012 में फोर्ब्स ने इंडिया की टॉप-100 सेलिब्रिटी लिस्ट में उन्हें 66वें स्थान पर रखा था। एनटीआर को अपनी कई फिल्मों में बेहतरीन अभिनय के लिए नंदी अवॉर्ड,  आईफा अवॉर्ड, फिल्मफेयर बेस्ट तेलुगू अवॉर्ड दिया गया है।

जूनियर NTR के बर्थडे पर जानें उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प तथ्य

सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म:

जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘जय लव कुश’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। इस फिल्म ने सिर्फ दो ही दिन में 60 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, वर्ल्डवाइड की बात करें तो इस फिल्म ने दो ही दिन में 60 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी। इस फिल्म में उन्होंने ट्रिपल रोल किया है। फिल्म में वो जय के नेगेटिव किरदार में हैं, जबकि लव और कुश के रोल में भी वही हैं।

जूनियर एनटीआर

पीएम मोदी के बायोपिक की आज बीजेपी मुख्यालय में होगी विशेष स्क्रीनिंग

पुरस्कार से सम्मानित:

-बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड ”यामदोंगा” (2007)
-फिल्मफेयर अवार्ड बेस्ट एक्टर ”नन्नकु प्रेमाथ” (2016)
– सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए नंदी अवॉर्ड- ”नन्नकु प्रेमाथ’’ और ‘जनता गैराज’’ (2016)
-नंदी स्पेशल जूरी अवॉर्ड – आदी (2002)
– IIFA अवार्ड बेस्ट परफॉरमेंस

LIVE TV