जूनियर NTR के बर्थडे पर जानें उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प तथ्य

जूनियर एनटीआर साउथ के कुछ सबसे पॉपुलर और चहेते स्टार्स में से एक हैं. पिछले 17 सालों में तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री ने कई उतार चढ़ाव देखे लेकिन एनटीआर के स्टार्डम में कोई खास बदलाव नहीं आया. फैन्स के चहेते जूनियर एनटीआर का 20 मई को जन्मदिन होता है. आज उनके बर्थडे पर हम आपको बता रहे हैं उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प तथ्य.

जूनियर NTR के बर्थडे पर जानें उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प तथ्य

जूनियर एनटीआर नंदमुरी परिवार से हैं. उनकी फैमिली आंध्र प्रदेश के कुछ सबसे ताकतवर परिवारों में से एक है. उनके पिता का नाम नंदमुरी हरिकृष्णा है और उनकी मां का नाम शालिनी भास्कर राव है.

शिल्पा शेट्टी ने बॉलीवुड स्ट्रगल से जुड़े कुछ किस्से किए शेयर..

जूनियर एनटीआर सबसे पहले 1991 में रिलीज हुई फिल्म Brahmashri Vishwamitra में एक बाल कलाकार के तौर पर काम करते नजर आए थे.

जूनियर एनटीआर के दादा का नाम एन.टी. रामा राव ने उनकी पहली फिल्म का निर्देशन किया था. कम ही लोग इस बात को जानते हैं कि जूनियर एनटीआर का वास्तविक नाम तारक था.

हुआ यूं कि उनकी पहली फिल्म रिलीज होने के बाद फैन्स ने उन्हें जूनियर एनटीआर कहकर पुकारना शुरू कर दिया और फिर यही उनका स्क्रीननेम हो गया और वह इसी नाम से मशहूर हो गए.

सीएम योगी की राज्यपाल से सिफारिश- ओपी राजभर हो मंत्रिमंडल से बर्खास्त

अभिनय में ही जूनियर एनटीआर कमाल के हैं ही लेकिन साथ ही क्या आपको ये बात पता है कि वह एक ट्रेंड कुच्चीपुड़ी डांसर भी हैं.

फिल्म बाहुबली के निर्देशक एस.एस. राजामौली ने अपनी दो फिल्मों में बैक टू बैक एनटीआर को साइन किया था और ये दोनों ही ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थीं.

LIVE TV