Wolverine की स्टीफन ने की तारीफ लेकिन अफवाहों पर साध ली चुप्पी

ह्यूग जैकमैनलॉस एंजेलिस| फिल्मकार स्टीफन मर्चेट ने फिल्म ‘लोगान’ में अभिनेता ह्यूग जैकमैन की तारीफ करते हुए उन्हें बेहद प्रतिभाशाली बताया।

वेबसाइट ‘बैंगशोबिज डॉट कॉम’ के मुताबिक, ‘वोल्वरीन’ श्रृंखला की तीसरी फिल्म में जैकमैन के साथ काम कर रहें मर्चेट ने उनके साथ काम करने का अनुभव मजेदार बताया है।

यह भी पढ़ें; करण ने फिर दिखाया अपना असली रंग, रणबीर को बनाया ताऊ

ह्यूग जैकमैन हैं बिंदास

मर्चेट के मुताबिक, “यह बहुत मजेदार था। वह बढ़िया शख्सियतों में से एक हैं जिनके साथ आप काम कर सकते हैं। उनसे जुड़ी सारी अफवाहें कि वह कितने अच्छे और मिलनसार हैं, सब सच हैं। वह बेहद प्रतिभाशाली हैं।”

यह भी पढ़ें; मां बनने के बाद इस एक्ट्रेस की जिंदगी में हुआ बड़ा बदलाव

फिल्म के सेट पर घायल होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने (मर्चेट) चुप्पी साध ली। मर्चेट के अनुसार, उन्होंने चुप रहने की शपथ ली है और अगर वह मुंह खोलते हैं तो 21 सेंचुरी फॉक्स उन्हें निकाल सकता है या कोई कार्रवाई कर सकता है।

LIVE TV