मां बनने के बाद इस एक्ट्रेस की जिंदगी में हुआ बड़ा बदलाव

 जूही परमारमुंबई| टेलीविजन एक्ट्रेस जूही परमार का कहना है कि मातृत्व ने बतौर अभिनेत्री उन्हें बदल दिया है।

जूही कलर्स चैनल के नए शो ‘कर्मफल दाता शनि’ से छोटे पर्दे पर वापस लौटी हैं।

इसमें वह शनि की मां की भूमिका में नजर आएंगी।

यह भी पढ़ें; भाभी जी ने सेट पर मनाया जन्मदिन का जश्न

जूही परमार की भूमिका

जूही ने कहा, “मेरे आगामी शो ‘कर्मफल दाता शनि’ में, जिसमें मैं मां की भूमिका निभा रही हूं, मेरी असली भावनाएं उभर कर आई हैं, क्योंकि मैं असल जिंदगी में भी एक मां हूं। इससे पहले बतौर कलाकार मुझे अभिनय करते समय एक मां का दर्द, प्यार या चिंता की कल्पना करनी पड़ती थी।”

यह भी पढ़ें; जानिए क्यों अभिषेक ने नहीं देखी ‘ऐ दिल है मुश्किल’

उन्होंने कहा, “अब एक मां बनने के बाद मैं जानती हूं कि जब आपका बच्चा परेशानी में होता है तो आपको कैसा महसूस होता है या एक मां अपने बच्चे की सुरक्षा के लिए किस हद तक जा सकती है।”

जूही शो में संध्या और छाया की दोहरी भूमिका निभा रही हैं।

LIVE TV