हुआ खुलासा , सप्ताह में 5 दिन काम का कोई आदेश नहीं, रिजर्व बैंक ने किया ने क्या साबित
नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक ने शनिवार को स्पष्ट किया कि उसकी तरफ से बैंकों में सप्ताह में 5 दिन काम करने से जुड़ा कोई आदेश जारी नहीं किया गया हैं। वहीं आरबीआई ने एक बयान में कहा हैं की इस तरह की खबरें आई हैं कि कामर्शियल बैंकों में आरबीआई के निर्देशों के अनुसार सप्ताह में 5 दिन ही काम होगा।
बता दें की हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि यह जानकारी पूरी तरह गलत हैं। जहां आरबीआई ने ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया है। वहीं फिलहाल बैंकों में महीने में रविवार के अलावा महज दूसरे और चौथे शनिवार को ही अवकाश रहता हैं। लेकिन अन्य सभी शनिवार को बैंकों में अन्य दिनों की तरह ही सामान्य कामकाज किया जाता हैं।