हिलेरी डफ के पति पर लगा दुष्कर्म का आरोप, पूछताछ जारी

हिलेरी डफलॉस एंजेलिस| हॉलीवुड अभिनेत्री हिलेरी डफ के पूर्व पति माइक कॉमरी से लॉस एंजेलिस पुलिस विभाग दुष्कर्म के मामले में पूछताछ कर रही है।

वेबसाइट ‘टीएमजेड डॉट कॉम’ ने बुधवार को बताया, “महिला ने 36 वर्षीेय पूर्व हॉकी खिलाड़ी पर अपने घर में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है, लेकिन कॉमरी ने दावा किया है कि यह आपसी सहमति से हुआ है।”

हिलेरी डफ के पति

लॉस एंजेलिस पुलिस विभाग की अधिकारी लिलियाना प्रेसियाडो ने इस बात की पुष्टि की है कि यौन उत्पीड़न में कॉमरी की संलिप्तता की खुली जांच चल रही है।

कथित तौर पर कॉमरी की शनिवार को एक बार में महिला से मुलाकात हुई थी, दोनों बाद में वेस्ट हॉलीवुड स्थित एक अपार्टमेंट में गए जहां महिला ने उसके साथ कई बार यौन हिंसा होने का दावा किया है।

कॉमरी ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंेने इस आरोप से इनकार कर दिया है।

रिपोर्ट में कहा गया कि इस मामले में तीन लोग शामिल हैं और दूसरी महिला ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

LIVE TV