हिमाचल में व्यास नदी किनारे ‘महाआरती’ का होगा आयोजन

शिमला| हिमाचल प्रदेश सरकार नदियों के संरक्षण के संदेश का प्रसार करने के लिए एक जनवरी को व्यास नदी के किनारे ‘महाआरती’ का आयोजन करेगी। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुवाई में कुल्लू में व्यास महाआरती का आयोजन होगा।

इस अवसर पर 121 पुजारियों को गंगा आरती की तर्ज पर अनुष्ठान करने के लिए आमंत्रित किया गया है। हरिद्वार में हर-की-पौड़ी में रोज शाम को भव्य गंगा आरती होती है, जिसे सैकड़ों भक्त देखते हैं।

सबरीमालाः मंदिर खुलने के साथ ही प्रशासन ने इनते दिनों तक बढ़ाया निषेधात्मक आदेश 

कार्यक्रम के आयोजक कुल्लू के उपायुक्त यूनुस खान ने आईएएनएस को बताया, “शाम पांच बजे शुरू होने वाली आरती में केवल मिट्टी या आटे के दीयों और पत्तों की प्लेटों का इस्तेमाल किया जाएगा।”

LIVE TV