हिना से बने ये हेयर पैक, बालों को झड़ने से रोकते हैं और बालों को बनाते हैं चमकदार

आपके बाल झड़ रहे हैं या उनकी चमक खत्म हो रही है तो आपको घर पर हिना से बने ये हेयर पैक्स लगाने चाहिए इससे आपके बालों की कई परेशानी दूर हो जाएंगी।
हिना से बने ये हेयर पैक बालों को झड़ने से रोकते हैं और बालों को बनाते हैं चमकदार

बालों में हिना या मेहंदी लगाने का रिवाज पुराना है। पुराने समय में हिना को बालों में केवल इसलिए लगाया जाता था ताकि सफेद बाल रंग जाएं। मगर, हिना बालों के लिए बेहद फायदेमंद है। अगर, आपको बालों में हिना का रंग नहीं चाहिए और केवल उसमें मौजूद गुड प्रॉपर्टीज का लाभ उठाना चाहती हैं तो आपको अपने बालों में खास हिना हेयर पैक्स लगाने चाहिए।

हिना में मौजूद कूलिंग और एंटीमाइक्रोबियल प्रॉपर्टीज आपके बालों की हेल्थ के लिए काफी अच्छी होती हैं। हिना का इस्तेमाल आप अन्य सामग्रियों के साथ मिला कर कंडीशनर के रूप में भी कर सकती हैं। वैसे आप हिना से तरह-तरह के हेयर पैक घर पर ही तैयार कर सकती हैं। चलिए इसमें हम आपकी मदद करते हैं।

हिना, अंडा और दही हेयर पैक

अगर आपके बाल बहुत ड्राय हैं तो आपको इस हेयर पैक को लगाना चाहिए। इसमें अच्छी कंडीशनिंग प्रॉपर्टीज होती हैं।

सामग्री 

  • 2 बड़े चम्मच हिना पाउडर
  • 1 बड़े चम्मच शीकाकाई पाउडर
  • 1 बड़ा चम्मच दही
  • 1 अंडा

विधि 

  • एक बाउल में हिना और शिकाकाई पाउडर मिलाएं और उसमें थोड़ा पानी डाल कर पेस्ट तैयार करें। इस मिश्रण को रात भर के लिए ढांक कर रख दें।
  • सुबह इस मिश्रण में अंडा मिलाएं और एक बड़ा चम्मच दही डालें।
  • इस पेस्ट को अपनी बालों की जड़ों में लगाएं और फिर लेंथ को भी पैक से कवर करें।
  • 45 मिनट के लिए इसे बालों में लगा छोड़ दें।
  • इसके बाद बालों को ठंडे पानी से साफ़ करें।
  • आपको यह हेयर मास्क हफ्ते में एक बार जरूर लगाना चाहिए।

हिना और केले का हेयर पैक

बालों की शाइन बढ़ाने और उन्हे मैनेजेबल बनाने के लिए आप इस हेयर पैक का यूज कर सकती हैं।

सामग्री

  • 2 बड़े चम्मच हिना
  • 1 छिला और मैश्ड केला

विधि 

  • एक बाउल ले और उसमें मेहंदी घोल लें। इससे गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। रात भर इसे ढांक कर रख दें। सुबह बाउल में मैश्ड केले को मेहंदी के साथ मिलाएं।
  • अब बालों को जैसे आप शैंपू से वॉश करती हैं वैसे कर लें और कंडीशनर की जगह यह हेयर पैक लगाएं।
  • इसे 5 मिनट तक बालों में लगा रहने दें और बाद में पानी से बालों को साफ कर लें।
  • ऐसा आप रोज भी कर सकती हैं मगर हफ्ते में 2 बार करेंगी तो आपको काफी लाभ मिलेगा।

हिना और मुलतानी मिट्टी का हेयर पैक

सामग्री 

  • 2 बड़ा चम्मच हिना
  • 2 बड़ा चम्मच मुलतानी मिट्टी

विधि 

  • एक बाउल में मुलतानी मिट्टी और हिना को पानी डाल कर अच्छे से मिक्स करें।
  • इस पेस्ट को रात में बालों में लगाएं और तौलिए से बालों को रैप कर लें।
  • रातभर बालों में यह पैक लगा रहने दें।
  • सुबह अपने बालों को शैंपू से साफ कर लें।
  • हफ्ते में एक बार जरूर ये हेयर पैक बालों में लगाएं।

हिना और आंवले का हेयर पैक

यह हेयर पैक आपके बालों को प्रोटीन देता है और हेयर फॉल को रोक कर बालों की ग्रोथ बढ़ाता है।

सामग्री 

  • 1 कप आंवला पाउडर
  • 3 बड़े चम्मच हिना पाउडर
  • 2 बड़े चम्मच मेथी दाने
  • 1 अंडा
  • 1 नींबी

केरल में ‘सावन आया झूम के’, लेकिन उत्तर भारत को करना पड़ेगा इंतजार !…

विधि 

  • एक बाउल लें, उसमें हिना, आंवला और मेथी दाने का पाउडर डालें। जरूरत पड़े तो थोड़ा पानी डालें और अच्छे से मिक्स करें।
  • इसके बाद मिश्रण में नींबू और अंडे का सफेद भाग डालें और अच्छे से मिक्स कर दें।
  • इस मिश्रण को 1 घंटे के लिए रख दें।
  • अब इस मिश्रण को अपने बालों की रूट से लगाना शुरू करें। फिर इसे बालों की लेंथ तक लगाएं।
  • इस पैक को 45 मिनट तक बालों पर लगा रहने दें।
  • इसके बाद बालों शैंपू से साफ करें। बालों को ठंडे पानी से ही साफ करें।
  • इस हेयर पैक को आप हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं।

LIVE TV