हाईटेंशन तार टूटने से इलाहाबाद बैंक में लगी आग, सब कुछ जलकर हुआ खाक !…

रिपोर्ट – विनीत तिवारी

हमीरपुर :  यूपी के हमीरपुर में आज फिर हाईटेंशन लाइन की शार्ट सर्किट से एक बड़ा हादसा हो गया | हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से इलाहाबाद बैंक में भीषण आग लग गयी |

जिससे उसकी सारी मशीने और जरुरी कागजात जल कर राख हो गये और बैंक से जुड़े मोहल्ले के घरों में हाईटेंशन वोल्टेज करंट उतर आया|

यह वाकया जब हुआ उस समय बैंक खुला ही था जिसके चलते उसमे ग्राहक नहीं थे | फिलहाल स्थानीय निवासियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है |

मामला हमीरपुर जिले के मुस्करा थाना कस्बे का है | जहाँ इलाहाबाद बैंक के ऊपर से 11 हजार किलो वाट की हाई टेंशन विद्युत लाइन गुजरी है | जिसमें आज सुबह शार्ट सर्किट से तार टूट कर बैंक के ऊपर गिर गया |

जिससे बैंक में आग गयी और आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में सारी मशीनें और महत्वपूर्ण अभिलेख भी जलकर खाक हो गए |

भीषण आग से पूरे बैंक के अंदर सिर्फ धुआं और आग की लपटें थी और चारो तरफ अफरा-तफरी का माहौल था | तार टूटने से आसपास के मकानों में भी करंट उतर आया |

 

प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की 55वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया !

 

फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी दो घंटे लेट पहुंची | जब तक मुस्करा कोतवाली के पुलिसकर्मियों और मोहल्ले वालों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया था |

बैंक के मैनेजर ने बताया कि आग से बैंक के महत्वपूर्ण कागजात जल गए हैं लेकिन बैंक में रखा कैश सुरक्षित है |

अब सवाल ये उठता है कि विदयुत विभाग की इस लापरवाही से जो नुकसान हुआ है | विभाग किस तरह की भरपाई करेगा? क्या विधुत विभाग के कर्मचारियों पर कोई कार्यवाही होगी?

आखिर कौन लेगा इस लापरवाही की जिम्मेदारी? विगत कुछ दिनों से लगातार क्षेत्र में आग लगने की हाई टेंशन तार टूटने से कई घटनाएं सामने आई है | कहीं किसानों के खेत जले है तो कहीं किसी गरीब का घर |

 

LIVE TV