हाईटेंशन तार टच होने की वजह से 6 भैसों की मौत

थाना  फतेहगंज प0 में रबड़ फैक्ट्री के खाली पड़ीं जमीन में गांव बालों की भैंसे चरने जाती बहाँ से हाईटेंशन 11 हजार बोल्ट लाइन  ऊपर से  जा रही है|  उसके तार इतने नीचे है की उसमें 6 भैसों की तार में टच होने की वजह से मौत हो गई। 1 भैंस सोम पाल माधो पुर 1 भैस महेंद्रपाल माधोपुर 4 लल्लूजान रुकुमपुर की हैं।

LIVE TV