हरियाणा में चुनाव परिणाम के बाद बीजेपी का दामन थाम सकती है JJP, जानिए कैसे

हरियाणा चुनाव के रुझानों के अनुसार, बीजेपी और कांग्रेस को पूर्व बहुमत मिलती नहीं दिख रही है. वहीं, पहली बार चुनाव मैदान में उतरी जननायक जनता पार्टी (JJP) किंगमेकर बनकर उभरी है. ऐसे में हरियाणा की गणित यह कहती है कि जेजेपी का समर्थन जिस पार्टी मिलेगा राज्य में उसकी ही सरकार बनेगी. इस बीच में सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी जेजेपी के संपर्क में है. राज्य में जेजेपी भाजपा को समर्थन दे सकती है.

JJP का समर्थन बीजेपी को

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों में त्रिशंकु के हालात बन रहे हैं. सोमवार यानी 21 अक्‍टूबर को हरियाणा की 90 सीटों पर वोट डाले गए थे. ताजा नतीजों के रुझानों में हरियाणा में बीजेपी 38 सीट पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 34 सीट, INLD 1 सीट, JJP 10 और अन्य 7 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं. रुझान आने के बाद से जननायक जनता पार्टी (Jan nayak Janta Party) चर्चा के केंद्र बिंदु में है. दरअसल, ताजा रुझानों में राज्य में किसी भी पार्टी की सरकार बनती हुई नहीं दिख रही है. ऐसे में राज्य की बड़ी पार्टियों बीजेपी और कांग्रेस ने उन्हें अपने पाले में लाने के लिए जोड़ तोड़ शुरू कर दिया है.

यूपी के उपचुनाव में मिली करारी हार से बौखलाई मायावती, बीजेपी पर लगाया ये गंभीर आरोप

हरियाणा में सरकार बनाने के लिए 46 सीट की दरकार है, लेकिन ताजा रुझानों में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता हुआ नहीं दिख रहा है. अगर भारतीय जनता पार्टी के साथ जननायक जनता पार्टी साथ जाती है तो राज्य में बीजेपी की सरकार आसानी से बन सकती है. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रकाश सिंह बादल से दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) से बात करने के लिए कहा है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भी दुष्यंत चौटाला को अपने साथ लाने के लिए कोशिश में लग गई है.

LIVE TV