हरिद्वार में लगातार बारिश से बढ़ा गंगा का जलस्तर, प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद

REPORT – संजय पुण्डीर/हरिद्वार 

पहाड़ों पर हो रही लगातार भारी बारिश की वजह से अब निचले इलाके में गंगा अपने रौद्र रूप में बहने लगी है हरिद्वार में गंगा देर रात खतरे के निशान 294 मीटर से ऊपर बहने लगी थी मगर धीरे-धीरे गंगा का लेवल घटा अब भी गंगा चेतावनी लेवल 293 से ऊपर बह रही है.

जिस तरह से लगातार पहाड़ों में बरसात हो रही है उससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता रहेगा गंगा के जलस्तर को बढ़ता देख प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है यूपी सिंचाई विभाग ने देर रात से ही गंगा के जलस्तर पर नजर बनाई हुई है साथ ही सीसीटीवी कैमरे से भी गंगा के जलस्तर बढ़ने की पल-पल की अपडेट ली जा रही है

गंगा का जल स्तर

लगातार हो रही पहाड़ों पर बरसात से निचले इलाकों में भी बाढ़ का संकट मंडराने लगा है हरिद्वार में गंगा देर रात खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी थी मगर धीरे-धीरे गंगा का जलस्तर कुछ घटा है.

मगर अब भी गंगा चेतावनी लेवल से ऊपर ही बह रही है देर रात को गंगा खतरे के निशान 294 मीटर से ऊपर 295.05 मीटर पर बहने लगी थी जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया आनन-फानन में देर रात ही मौके पर आला अधिकारी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया मगर सुबह होते ही गंगा के जलस्तर में थोड़ी गिरावट आई.

जिसमें गंगा चेतावनी लेवल 293 मीटर से ऊपर 293.6 मीटर पर बहने लगी इस लेवल पर भी गंगा निचले इलाकों में कहर बनकर टूट सकती है इसी को देखते हुए हरिद्वार प्रशासन और यूपी सिंचाई विभाग गंगा के जलस्तर पर अपनी नजर बनाए हुए हैं और निचले इलाकों में अलर्ट घोषित कर दिया है

यूपी सिंचाई विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर दिनेश कुमार का कहना है कि सिंचाई विभाग द्वारा गंगा के जलस्तर पर पूरी नजर बनाई हुई है बैराज पर सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जा रही है देर रात सिंचाई विभाग के अधिकारी बैराज पर मौजूद थे गंगा देर रात को खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी.

शिक्षकों की कमी को लेकर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने लोक सेवा आयोग को भेजा ज्ञापन

हरिद्वार में खतरे का निशान 294 मीटर है मगर देर रात गंगा 295.5 मीटर पर बहने लगी थी इस वक्त भी गंगा चेतावनी लेवल 293 मीटर से ऊपर 293.6 मीटर पर बह रही है और यह अलर्ट लेवल है हमारे द्वारा हरिद्वार प्रशासन को समय समय पर सूचना दी जा रही है.

हम हरिद्वार प्रशासन के पूरा संपर्क में है कि निचले इलाकों में बाढ़ की समस्या ना उत्पन्न हो हमारे द्वारा यूपी में उच्च अधिकारियों को भी सूचना दी जा रही है पहाड़ों पर जिस तरह से लगातार बरसात हो रही है उसको देखते हुए लगातार यहां पर मॉनिटरिंग की जा रही है

LIVE TV