सर्दियों का मौसम आ रहा है. वहीं इन सर्दी के मौसम में पहाड़ी इलाके,में जोरदार ठण्ड रहती है। जहां लोग बाहर घुमने भी जाते हैं लेकिन ठण्ड के कारण उनकी अचानक तबीयत भी खराब हो जाती हैं. वहीं लोग अच्छे से आनंद भी नहीं ले पाते हैं।

बतादें की सर्दियों में भले थोड़ी शारीरिक तकलीफ हो लेकिन अधिकतर लोगों से यही सुनने को मिलता है कि उन्हें सर्दियों का मौसम बहुत पसंद है। ऐसे खूबसूरत मौसम में दोस्तों, परिवार या पार्टनर के साथ किसी ट्रिप पर जाने का मजा ही कुछ और होता है।
ठंडा मौसम, जबरदस्त नजारे, बॉनफायर, खुला आसमान और ठंडी हवा के बीच कितनी खूबसूरत यादें बना सकते हैं। लेकिन ऐसे में अपना और साथ के लोगों का ख्याल रखना आपकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। अगर आप इस सर्दी के मौसम में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन चीजों को बिल्कुल नजरअंदाज ना करें।
आप ‘क्लाइमेट चेंज’ या जलवायु परिवर्तन से वाकिफ होंगे, जो प्रदूषण का नतीजा है। ऐसे में धरती की किसी भी जगह को गंदा न करने की कसम खाएं। अपना कोई भी सामान प्लास्टिक में पैक करने की बजाय फैब्रिक बैग में रखें। दूसरी जगह जाकर हम अक्सर पानी खरीदते है तो बार-बार प्लास्टिक की बोतल खरीदने की बजाय अपने थर्मस में पानी रखें।
अपने ट्रैवेल सूटकेस में दास्ताने, ऊनी कपड़े, बूट्स, कंबल, कोट, स्वेटर और शॉल जैसी जरूरी चीजें रखें। इस बात का ध्यान जरूर रखें कि यात्रा के दौरान अनावश्यक चीजें लेने से बचें, ताकि बैग भारी न हो। कोशिश करें कि अच्छी क्वालिटी के पतले जैकेट और कंबल साथ लें। सर्दियों के मौसम में सर्दी-जुकाम होना आम है। यात्रा के दौरान अपने बैग में सर्दी-जुकाम, एलर्जी, बुखार, फ्लू से बचाव के लिए दवाएं जरूर रखें।
लेकिन जिस जगह की ट्रिप का प्लान कर रहे हैं, वहां की भौगोलिक स्थिति और मौसम के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें। अगर आप बच्चों को भी साथ ले जा रहे हैं तो उनके स्वास्थ का ध्यान रखें।
दरअसल सर्दियों के मौसम में डेस्टिनेशन पर पहुंचकर मनमुताबिक होटल तलाशने में कठिनाई होती है। इसलिए यात्रा करने से पहले होटल की ऑनलाइन बुकिंग करा लें, ताकि होटल तलाशने के तनाव से बच सकें।