
REPORT:-VINEET KUMAR TIWARI/HAMIRPUR
यूपी के हमीरपुर जिले में आज एंटी करप्शन टीम ने शिक्षा विभाग के बिल बाबू को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जिसमे यह बाबू एक अध्यापिका से एक माह के वेतन एरियर के नाम पर 10 हजार रुपये की मांग कर रहा था और अध्यापिका ने एंटी करप्सन टीम का सहारा लेते हुए रिश्वत खोर बाबू को रंगे हाथों रिश्वत देते गिरफ्तार करवा दिया है।
मामला हमीरपुर जिले के राठ ब्लाक का है जिसके क्षेत्र के मुस्करा खुर्द गांव में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मनीषा त्रिपाठी तैनात है और उसने दिसम्बर का अवकाश लिया था.
जिसका एक माह का वेतन एरियर को राठ ब्लाक के शिक्षा विभाग के बिल बाबू परमेश्वरी दयाल उर्फ मुन्ना बाबू रोके हुए थे और मनीषा से 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहे थे जिसको लेकर वह परेशान थी.
सोशल मीडिया पर आदेश की प्रति वायरल होने के बाद मचा हड़कंप, अधिकारी बचाव करते आ रहे नजर
तभी यूटा के जिलाध्यक्ष रमाकांत शुक्ला ने शिक्षका मनीषा को एंटी करप्शन टीम झांसी में भेज दिया और आज टीम ने प्लानिंग के तहत 10 हजार के रुपये में पाउडर लगाकर रिश्वत देने को भेज दिया और रंगे हाथों बिल बाबू को गिरफ़्तार कर अपने साथ लखनऊ ले गई है।