सोशल मीडिया पर आदेश की प्रति वायरल होने के बाद मचा हड़कंप, अधिकारी बचाव करते आ रहे नजर

REPORT:-ARVIND/HARDOI

उत्तर प्रदेश सरकार के अफसर समय-समय पर अपने कारनामों से सरकार की किरकिरी कराने से बाज नहीं आ रहे हैं।  ताजा मामला हरदोई में सामने आया है जहा गंगा यात्रा में शामिल होने वाले गंगादल के लोगो के रात्रि प्रवास के लिए उनके ठहरने , नाश्ते और खाने की व्यवस्था के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों और रसोइयों को तैनात किया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी का यह आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

जिला प्रशासन का निर्देश

सरकारी पत्र के वायरल होने के बाद फिलहाल किरकिरी से बचने के लिए प्रशासनिक अधिकारी इस मामले से अनभिज्ञता जता रहे हैं।  गौरतलब हो कि सिद्धार्थनगर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में दुल्हनों को सजाने के लिए टीचरों और मिर्जापुर में गंगा यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री कार्यक्रम के लिए सांडो को रोकने के लिए इंजीनियरों की ड्यूटी लगाने के पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने पर सरकार की अच्छी खासी किरकिरी भी हो चुकी है लेकिन उसके बाद भी सरकारी अफसर कोई भी सबक सीखने को तैयार नहीं है।

हरदोई जिले के बिलग्राम तहसील में राजघाट पर 30 जनवरी को गंगा यात्रा को पहुंचना है।  गंगा यात्रा में जिले के प्रभारी मंत्री समेत सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी भी शिरकत करेंगे।  गंगा यात्रा के आयोजन के लिए प्रशासन द्वारा राजघाट पर जबरदस्त तैयारी की गई है। गंगा किनारे प्रदर्शनी के अलावा स्वास्थ्य तथा कई विभागों के शिविर भी लगाए गए हैं।  इसी गंगा यात्रा में आने वाले गंगादल लोगों को रात्रि प्रवास गंगा के किनारे करना है।

बार – बार हो रही बर्फवारी के बीच सम्मुख विवाह का किया गया आयोजन, लेकिन…

इन गंगादल के लोगों के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने गंगा के किनारे के बेसिक शिक्षा विभाग के 10 स्कूलों में तैनात सभी शिक्षकों और रसोइयों को इन गंगादल के लोगों के लिए ठहरने इनके नाश्ते और भोजन के लिए तैनात किया है।  बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों को को इन गंगादल के लोगों के लिए नाश्ते और खाने की व्यवस्था करने का आदेश का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पत्र के वायरल होने के बाद सिद्धार्थनगर और मिर्जापुर में सरकार की हुई किरकिरी के चलते प्रशासनिक अधिकारी फिलहाल पूरे मामले से अपने को अनभिज्ञ बताकर पल्ला झाड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं।

LIVE TV