हमीरपुर: अनियंत्रीत बाइक खम्बे से टकराई, एक की मौत

हमीरपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा में एक मासयुवक की मौत हो गई।घटना में एक युवक की बाइक असंतुलित होकर खंभे से टकरा गई। हादसे में चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है की दोनों जवारा मेला देखकर घर वापस लौट रहे थे।

पनवाड़ी थाना क्षेत्र के अलीपुरा गांव निवासी वीरसिंह अपने साथी राजेश सेन के साथ मुस्करा कस्बा के जवारा जुलूस देखने गए थे। गुरुवार देर रात बाइक से वापस अपने गांव लौट रहा था। तभी नगर के गल्ला मंडी राठ के पास उनकी बाइक असंतुलित होकर खंभे से टकरा गई। हादसे में बाइक चालक वीरसिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, साथी राजेश सेन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे 108 एम्बुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां डॉ. एमपी सिंह ने घायल को मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया है।

घटना की सुचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता हरिशचंद ने बताया कि उनकी पत्नी विमला के नाम पर 12 बीघा जमीन है। उस पर उनके दो पुत्र देवेंद्र कुमार पूरन सिंह और वीरसिंह खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे।

LIVE TV