हनीमून पर पत्नी को पता चली पति की ये हरक़त, पत्नी ने लिया तलाक

UAE:  शादी हर किसी के जीवन का सबसे अनमोल पल होती है। शादी एक ऐसा पवित्र बंधन है, जो दूल्हा और दुल्हन ही नहीं, दो परिवारों को भी स्नेह की डोर में बांधता है। इस रिश्ते को ताउम्र बनाए रखने के लिए एक-दूसरे को प्यार व ख्याल रखने के साथ-साथ हमारी आदतों व व्यवहार का भी बड़ा रोल होता है।

इनमें जरा सी चूक व गलतफहमी से यह पवित्र रिश्ता टूटने के कगार पर आ जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ संयुक्त अरब अमीरात के एक जोड़े के साथ, जहां एक नवविवाहित महिला ने अपने हनीमून के दौरान अपने पति की एक आदत से परेशान होकर तलाक की अर्जी दे दी है।

हो जाये सतर्क! ब्रिटेन की सड़कों पर थूका पान तो देना होगा भारी जुर्माना

जानकरी के मुताबिक हनीमून पर गई महिला ने यूएई में अपने पति को कंजूस बताते हुए पति से तलाक की अर्जी डाली है और महिला ने अबू धाबी डिपार्टमेंट ऑफ फैमिली अफेयर्स (पर्सनल स्टेटस) में तलाक की अर्जी दाखिल की है।

मिली जानकारी के मुताबिक़ उसकी शादी को अभी 3 सप्ताह ही हुए हैं और महिला को जल्द ही एहसास हो गया कि उसका ईरानियन पति कितना ज्यादा कंजूस है। इस मामले में बात करते हुए महिला ने बताया उसके पति ने शादी के बाद से एक भी दिरहम (यूएई की मुद्रा) खर्च नहीं किया, जिसकी वजह से उसे तलाक लेने पर मजबूर होना पड़ा।

LIVE TV