
यूपी के जनपद बुलंदशहर के स्याना कस्बे में पार्क से पूर्व CM कल्याण सिंह का नाम हटाने से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी गयी। नाराज कार्यकर्ताओं ने एसडीएम स्याना को ज्ञापन सौंपा।

आपको बता दें कि मामला स्याना में रोडवेज बस स्टैंड के पास एक पार्क का है, जहां 2 दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राजस्थान के पूर्व राज्यपाल बाबूजी कल्याण सिंह का नाम पार्क के मुख्य गेट पर लिखवाया गया था। हालांकि देर रात उनका नाम गेट पर से हटा दिया गया।
वही बजरंग दल के कार्यकर्ता और जिला पंचायत सदस्य योगेश राज ने आरोप लगाया की स्याना नगरपालिका के ईओ व दो अज्ञात व्यक्तियों ने बाबूजी कल्याण सिंह का नाम पार्क से मिटा दिया है, जिससे मेरी भावनाओं के साथ-साथ समाज की भी भावनाओं को आहत पहुँची है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पार्क के आगे जमकर प्रदर्शन भी किया और नगरपालिका के ईओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।