सड़क हादसे में चाचा भतीजे के मौत से आक्रोशित भीड़ ने जीप चालक को जमकर पीटा, वीडियो वायरल

संवाददाता – नवीन प्रकाश मिश्रा/महराजगंज 

यूपी के महराजगंज जनपद के निचलौल तहसील के सिसवाँ-निचलौल मार्ग पर हुई भीषण दुर्घटना में,चाचा भतीजे की मौत के बाद उग्र ग्रमीणों ने जीप चालक की जमकर पिटाई कर दी है.

दरसल पूरा मामला कोठीभार थाना क्षेत्र का है जब बलहीखोर गांव के बलराम अपने बड़े भाई बालकिशुन की गर्भवती पत्नी निर्मला व उनके तीन वर्षीय पुत्र नीतीश को लेकर सिसवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए जा रहा था.

ड्राईवर की पिटाई

इसी दौरान दुर्गवालिया के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कमांडर जीप से हुई जबरदस्त भिड़ंत में भतीजे समेत बलराम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बलराम की गर्भवती भाभी निर्मला गम्भीररूप से घायल है।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने कमाण्डर जीप के चालक को दबोच लिया,घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक की जमकर पिटाई की है  लोग इतने उग्र हो गए कि पुलिस के लोगो को भी वहाँ से जाने को कह दिया.

कार्य स्थल का वास्तु दोष दूर करने के लिए जानिए कुछ खास वास्तु टिप्स

हालात बिगड़ता देख कोठीभार थाना प्रभारी ने इसकी सूचना अपने बड़े अधिकारियों को दी , सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीएम निचलौल व सर्कल ऑफिसर रणविजय सिंह मौके पर पहुंच उग्र लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

आपको बता दें कि निचलौल सिसवा रोड पर प्रतिदिन लगभग सैकड़ों बिना परमिट गाड़िया सवारिया ढ़ोती है लेकिन आरटीओ विभाग मौन रहता है आए दिन इस तरह की घटना के बावजूद आरटीओ द्वारा कोई सख्त कदम नहीं उठाता है।

LIVE TV