सड़क एवं परिवहन मंत्रालय: 7500 करोड़ रुपये दिए सड़कों की मरम्मत के लिए,जाने क्या कहा सरकार ने
देश के सभी प्रदेशों और केंद्र शासित राज्यों के लिए बीते चार साल में साढ़े सात हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट राजमार्गों की मरम्मत के लिए जारी हुआ। लेकिन खराब सड़कों की मरम्मत के नाम पर जारी हुई इतनी रकम खर्च ही नहीं की जा सकी। राज्यों में सड़कों की हालत अभी भी बदतर बनी हुई है। सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्रालय की एक रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ है।

मंत्रालय की तरफ से जारी रिपोर्ट से पता चला है कि सड़कों की मरम्मत के लिए देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए साढ़े सात हजार करोड़ रुपये आवंटित हुए थे। जिसमें से 2017-18 में 2022 करोड़ रुपए राज्यों को आवंटित किए गए। उसमें से सभी राज्यों ने मिलकर 1600 करोड़ रुपये ही सड़कों की मरम्मत के नाम पर खर्च किये।
इसी तरह 2018-19 में 1822 करोड़ रुपये इसी काम के लिए आवंटित किए गए। इस साल भी राज्यों ने महज 1250 करोड़ ही खर्च किए। अगले साल यानि कि 2019-20 में सभी राज्यों को राजमार्गों की मरम्मत के नाम पर 1200 करोड़ रुपये आवंटित हुए। इस साल महज 800 करोड़ रुपये ही खर्च किए गए।