रात को नहीं आती नींद, तो ये 5 स्‍पेशल टिप्‍स लाएंगे आप में बदलाव

रात को नहीं आती है नींद तो परेशान ना हो क्‍योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे स्‍पेशल टिप्‍स बताने जा रहे हैं जिन्‍हें अपनाने के बाद आप सुकून की नींद सो पाएंगी।
रात को नींद नहीं आती? तो ये 5 स्‍पेशल टिप्‍स लाएंगे आप में बदलाव

कुछ महिलाओं को रात में बिस्‍तर पर लेटते ही नींद आ जाती हैं लेकिन कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं जो रात-भर करवटें बदलती रहती हैं। बहुत कोशिशों के बावजूद भी उनको नींद नहीं आती है। लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि नींद पूरी ना होने से आप कई तरह की बीमारियों की शिकार हो सकती है। ना केवल बीमारियों बल्कि इसका असर आपकी त्‍वचा और बालों पर भी पड़ने लगता है। अगर आप भी ऐसी महिलाओं में से एक है जो बहुत कोशिशों के बावजूद रात को ठीक से नहीं सो पाती हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें। क्‍योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे स्‍पेशल टिप्‍स बताने जा रहे हैं जिन्‍हें अपनाने के बाद आप सुकून की नींद सो पाएंगी।

रोग भगाने में अव्वल है हल्‍दी पर कब ये ज़हरीली बन जाती है ये जानना है बेहद जरूरी

जी हां नींद ना आना आजकल एक आम समस्‍या बन चुकी है। और अच्‍छी नींद लाने के लिए महिलाएं नींद की गोली का सहारा लेती हैं। लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि नींद की गोलियों के हमारी बॉडी पर कई तरह के साइड इफेक्‍ट हो सकते है। इसलिए आपको नींद लेने के लिए भूलकर भी नींद की गोलियां नहीं लेनी चाहिए। बल्कि इस आर्टिकल में दिए कुछ अद्भुत उपाय को अपनाकर आप खुद में बदलाव महसूस कर सकती हैं।

मंत्र का जाप करें

अगर आप अच्‍छी और भरपूर नींद लेना चाहती हैं तो सोने से पहले अपने पसंदीदा मंत्र का जाप करें। आप चाहे तो गायत्री मंत्र का जाप कर सकती हैं। ऐसा करने से आपको तुरंत नींद आ जाएगी। लेकिन अगर आपको मंत्र नहीं आता है तो आप ओम या राम नाम का जाप कर सकती हैं। इससे भी आपको नींद आ जाती है।

मोटी बाजू के कारण अगर आप साड़ी पहनने के कतराती हैं तो ब्लाउज के इन डिजाइन्स के साथ अपने लुक को बनाएं दिलकश

मसल्‍स को रिलैक्‍स करें

अगर आप जल्‍द से जल्‍द सोना चाहती हैं तो अपनी मसल्‍स को रिलैक्‍स करें। इसके लिए आप सीधे लेटकर थोड़ी देर के लिए हाथों से लेकर पैरों तक की मसल्‍स को स्‍ट्रेच करें और फिर धीरे-धीरे रिलैक्‍स करें। दो बार ऐसा करें और सोने की को‍शिश करें।

योगा करें

आपको लग रहा होगा कि हम क्‍या कह रहे हैं लेकिन योग खासतौर पर प्राणायाम अच्‍छी और गहरी नींद ले सकती है। इसके लिए बाई करवट लेटकर प्राणायाम करें। ऐसा करने से आपको कुछ ही देर में गहरी नींद आ जाएंगी।

कल्पना करें

अगर आपको नींद नहीं आ रही तो यह कल्पना कीजिए कि आप स्वर्ग में, बगीचों में या किसी नाव में सवार होकर शांत पानी में घूम रही हैं।  या अपना पूरा ध्‍यान ऐसी चीजों पर लगाए जो आप महसूस कर रही हैं। ऐसा करने से आपको जल्दी और गहरी नींद आ जाएगी।

30 सेकंड वाला फार्मूला

यह जल्‍दी नींद लाने वाली सबसे अच्‍छी तकनीक है, लेकिन इसे करते समय आपको सिर्फ इतना ध्यान रखना है कि यह सही अनुपात हो और गहरी सांसे लें और छोड़ें। इस तकनीक को करने से हार्ट रेट की दर कम होती है और ब्रेन भी शांत होता है। इससे आप 30 सेकंड में ही शांत होकर सो जाते हैं। तकनीक को करने के लिए आपको सबसे पहले हुश आवाज करते हुए मुंह से सांस छोड़ना है। और फिर मुंह बंद करके नाक से धीरे-धीरे सांस लेना है। अपनी सांसों को 7  गिनने तक रोकें। अब आठ गिनने तक मुंह से सांस छोड़ते रहें। फिर से सांस लें। ऐसा सिर्फ 3 बार करें।

जानिए इस 18 महीने की मासूम बच्ची के साथ हुआ दर्दनाक हादसा , गवानी पड़ी अपनी जान…

तो देर किस बात की आप भी इन टिप्‍स को अपनाएं और लेटते ही गहरी और भरपूर नींद ले सकती हैं।

LIVE TV