रिपोर्टर : बलवंत रावत
टिहरी : टिहरी बांध प्रभावित प्रतापनगर क्षेत्र की एक लाख आबादी को जोड़ने वाला स्यांसू-भैंगा झूला पुल इन दिनों जर्जर हालत में हैं।लापरवाह पीडब्ल्यूडी विभाग किसी बड़े हादसे की इंतजार में है,।जर्जर पुल की हालत इन दिनों खतरनाक है, कभी भी इस पुल पर कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। चारधाम यात्रा भी इसी जर्जर पुल से होकर गुजरती है।
टिहरी और प्रतापनगर को जोड़ने वाले स्यांसू – भैंगा झूला पुल की बदहाल स्थिति का आलम ये है कि, कई जगहों पर जालियो की वेल्डिंग टूट चुकी है।
ये भी पढ़े : शरजील इमाम को लेकर जीशान अय्यूब ने दिया ये बड़ा बयान, सरकार को कहा दक्षिणपंथी
तो कहीं जालियो में लगे नट बोल्ड गायब है, पुल के बीच में दो जालियों को जोड़ने के लिए पीडब्ल्यूडी द्वारा तार लपेटकर काम चलाया जा रहा है, पुल को जोड़ने वाले एंकर ब्लाक के तार भी टूट चुके है, पुल के गटरों के बीच में मात्रा काफी गेप आ चुका है।