स्मृति शेष : यूपी के इस डॉन ने ली थी कल्याण सिंह की सुपारी, एसटीएफ ने कर दिया था उसे ढेर

यूपी औऱ बिहार में आतंक का पर्याय बन चुके श्रीप्रकाश शुक्ला ने जब यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की सुपारी ली थी तो इस सूचना ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया था। इसका कारण था कि यह वह दौर था जब श्रीप्रकाश शुक्ला से अपराधी ही नहीं पुलिस भी खौफ खाती थी। इसी के बाद एसटीएफ का गठन हुआ था और 22 सितंबर 1998 को एसटीएफ ने इस डॉन को मार गिराया था। श्रीप्रकाश शुक्ला ने यह सुपारी 6 करोड़ की ली थी।

दरअसल बिहार सरकार के मंत्री बृज बिहारी प्रकाश को श्रीप्रकाश ने ही 13 जून 1998 तो पटना स्थित इंदिरा गांधी अस्पताल के बाहर उनके सुरक्षाकर्मियों के सामने गोलियों से भून दिया था। इस घटना में श्रीप्रकाश ने एके-47 राइफल का इस्तेमाल किया था। यही नहीं उसने 1997 में शेरे पूर्वांचल के नाम से मशहूर बाहुबली विधायक वीरेंद्र प्रताप शाही को भी दिनदहाड़े ही लखनऊ में मौत के घाट उतारा था। इस घटना के बाद श्रीप्रकाश ने अपराध की दुनिया में खूब नाम कमाया। उसकी हिट लिस्ट में दूसरा नाम कल्याण सरकार में ही कैबिनेट मंत्री हरिशंकर तिवारी का भी था लेकिन वह नाकाम रहा।

श्रीप्रकाश शुक्ला ने यूपी के तत्कालीन सीएम कल्याण सिंह की सुपारी ली थी। यह सुपारी तकरीबन 6 करोड़ रुपए की थी। सत्ता के गलियारों में इस घटना के बाद हड़कंप मच गया था। सारी सरकारी मशीनरी के निशाने पर श्रीप्रकाश शुक्ला आ गया था। आखिरकार उसका एनकाउंटर पुलिस ने कर दिया था औऱ वह इस घटना को अंजाम देने में असफल रहा था।

LIVE TV