
तकनीक के दौर में आगे बढ़ते समाज में आज स्मार्टफोन का चलन एक आम बात है| अब अगर हाथ में स्मार्टफोन हो और आप कहीं घूमने जाएँ तो कूल शॉट कैमरे में कैद करने का मन क्यों नहीं बनेगा|
यह भी पढ़ें :- जब विश्व के सबसे बड़े कांच के पुल से गुजरा दो टन का ट्रक
यूँ तो ज्यादातर लोग जहाँ-तहां फ़ोटो क्लिक किया करते हैं| लेकिन कभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि रास्ते में किसी कूल शॉट को देख आपको उसे कैमरे में कैद करने का मन किया हो| ऐसे समय में आप अपने स्मार्टफोन के होते हुए भी उस शॉट को अपने मन मुताबिक़ न ले पाए हों| इसी मलाल के साथ आपके जहन में ख्याल आया हो कि काश उस वक्त आपके पास ऐसा कैमरा होता जिसे आप अपने मन मुताबिक़ एडजस्ट कर सकते, तो निराश न हों|
यह भी पढ़ें :- अब व्हाट्सऐप में आएगा ज्यादा मज़ा
स्मार्टफोन पर कूल शॉट
अगर आपमें फोटोग्राफी का शौक है और आप अपनी पिक्स को लोगों से हट के और कुछ अलग अंदाज में खीचना चाहते है| आपके जैसे लोगों के लिए एक ऐसा ट्राईपैड मार्केट में आ गया है जिसे देख कर आप हैरान भी होंगे और खुशी भी मिलेगी|
यह ट्राईपैड आपके मन मुताबिक़ शाट लेने बेहद कारगर साबित हो सकता है| इस कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसका साइज क्रेडिट कार्ड के आकार का है ताकि इसे अपने साथ हरदम कैरी कर पायेंगे|
यह ठीक उसी तरह काम करेगा जैसे एक प्रोफेशनल कैमरे का ट्राईपैड काम करता है|
आप इसकी मदद से अपने स्मार्टफोन को इस पर सेट करके मनचाहे शॉट बिना किसी परेशानी के ले सकते है|
अब चाहे आपको फुल पैन से लेकर टिल्ट अप एंड डाउन तक कोई भी शॉट लेना हो|
इस लुभावने ट्राईपैड को kickstarter-y पर आर्डर कर अपना बना सकते हैं|
वीडियो देखें :-
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=xNsmHVzvgM0]