स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते समय रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो हो सकता है ब्लास्ट
इस स्मार्ट लोगो की दुनिया में स्मार्टफोन एक खिलौना बनकर रह गया है जिसे देखों वो इन स्मार्टफोन में लगा रहता है फिर चाहे वो बच्चा हो या बूढ़ा सभी दीवाने बन बैठे है इन स्मार्टफोन के| और आज कल की पीडी की बात करें तो उनका तो एक मिनट भी मोब बिना गुज़ारना मुश्किल है जिसे देखे बच्चे भी मोब में घुसे रहते है, बैटरी ख़त्म नही होती तुरंत चार्ज करने लगते है|
स्मार्टफोन को लेकर अब तक न जानें कितनी ही घटनाएं सामने सामने आ चुकी है। स्वास्थ बिगड़ने से लेकर स्मार्टफोन फटने तक की| इसी क्रम में एक नई घटना यूके के स्टेफोर्डशायर की है। जहां 11 साल के एक बच्चे का सैमसंग टैबलेट ज्यादा गर्म होने के कारण फट गया। बच्चे की किस्मत अच्छी थी, इसलिए उसकी जान बच गई। टैबलेट फटने के कारण बच्चे के बेड पर आग लग गई थी।
जम्मू एवं कश्मीर : सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
पिछले साल भी एक ऐसी ही घटना देखने को मिली थी, हालांकि स्मार्टफोन फटने की ये कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं। भारत में भी कई ऐसी ही घटना देखने को मिल चुकी है। स्मार्टफोन और टैबलेट में आग लगने की बड़ी वजह बैटरी का फटना ही है। आप कुछ स्टेप को फॉलो करके इस तरह की घटनाओं से बच सकते हैं।
समाजवादी पार्टी को सिर्फ इस समुदाय के लोगों के वोटों की चिंता
इन बातों का रखें ध्यान-
-कभी भी थर्ड पार्टी चार्जिंग केबल या अडॉप्टर का इस्तेमाल ना करें। हमेशा स्मार्टफोन का ओरिजनल चार्जिंग केबल या अडॉप्टर इस्तेमाल करें।
-अगर आपको अपने स्मार्टफोन की बैटरी बदलनी पड़े तो हमेशा मैन्युफैक्चर्र की बैटरी ही इस्तेमाल करें। लोकल बैटरी का इस्तेमाल ना करें।
-कभी भी स्मार्टफोन, टैबलेट या किसी भी लिथियम आयन बैटरी डिवाइस को ओवर चार्ज नहीं करें।
-कभी भी अपने स्मार्टफोन या किसी अन्य डिवाइस को बेड, फर्निचर, पेपर आदि के आस पास ना रखें।
-कभी भी स्मार्टफोन को चार्ज करते समय उसे तकिए के नीचे ना रखें।
-कभी भी स्मार्टफोन को सीधे सूरज की रोशनी में ना रखें।
-हमें अपने स्मार्टफोन और अन्य बैटरी उपकरण को हमेशा ऑथराइज्ड सेंटर पर ही ठीक कराना चाहिए।
-चार्जिंग के समय स्मार्टफोन या डिवाइस का इस्तेमाल ना करें।
-चार्जिंग के समय स्मार्टफोन को कवर से बाहर निकाल कर रखें। ये ज्यादा सुरक्षित होता है।