स्टाइलिश लुक पाना है तो आज से ही ट्राई करें स्कार्फ पहनने का ये ट्रेंडिंग स्टाइल

स्कार्फ पहनना आजकल एक ट्रेंड बन गया है। चाहे जींस टॉप पहनो, स्कर्ट शर्ट पहनो या फिर कोई अन्य ड्रेस या शूट पहनो, स्कार्फ हर ड्रेस के साथ अच्छ लगता है। अगर कोई ड्रेस आपको बहुत सिंपल लग रही है या स्पेशली किसी का नेक डिजाइन आपको पसंद नहीं है तो उसक साथ स्कार्फ कैरी कर लें, आपकी पर्सनेलिटी सबसे अलग दिखेगी। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपको स्कार्फ पहनने का सही तरीका पता हो।

स्टाइलिश लुक

सबसे बड़ी बात यह है कि किस ड्रेस के साथ किस तरह का स्कार्फ पहनना चाहिए। अगर आपको यह पता है तो आपका सेलेब्स लुक आना तय है। जबकि अगर आपने में इसमें थोड़ी सी भी भूल कर दी तो आप हंसी के पात्र बन सकते हैं।

आज हम आपको स्कार्फ स्टाइलिश तरह से कैरी करनी की कुछ टिप्स बता रहे हैं। यह भी जानें कि किस ड्रेस के साथ किस तरह का स्कार्फ मैच किया जा सकता है।

नेक रैप
सबसे सिंपल तरीका है, स्कार्फ को गले में एक रोल कर पहनें। यह डेनिम, कुर्ती व साड़ी सभी पर जंचता है। यह सबसे आसान स्टाइल है, जो बिना मिरर में देखे, आप बना सकती हैं। गर्दन में रोल फंस रहा हो तो इसे अपनी सुविधानुसार ढीला कर लें।

बादी बैंगन भी आपका वजन घटाने में करेगा मदद, जानिए इसके और भी फायदे

फॉर ऑन नेक
स्कार्फ को बीच से फोल्ड करें ताकि उसके दोनों सिरे एक छोर पर हो जाएं और लूप दूसरे छोर पर। स्कार्फ को गले में लपेटते हुए ट्विस्ट करें। अब बचे हुए दोनों सिरों में से एक को लूप के ऊपर से निकालें और दूसरे सिरे को लूप के नीचे से। इस स्टाइल को आप कैज़ुअल ड्रेस के साथ पहन सकती हैं।

बो स्टाइल
स्कार्फ को अपने गले में लपेटें और अपने कॉलर बोन के पास एक ढीली नॉट बांधें। जिस तरह जूते के फीते बांधे जाते हैं, उसी तरह अपने स्कार्फ के दोनों सिरों को एक बड़े फ्लॉपी बो का आकार देते हुए बांधें। हाई हील्स के साथ किसी भी पार्टी या ओकेज़न पर यह स्टाइल सूट करेगा।

सैमसंग ने भारत में लांच किया गैलेक्सी टैब एक्टिव 2, कीमत 7,990 रुपये से शुरू…

ब्रेड रैप अराउंड
इस स्कार्फ को गले में इस तरह से लटकाएं कि दोनों सिरे सामने की ओर झूलने लगें। एक सिरा छोटा व दूसरा लंबा रखें। लूप बनाने के लिए लंबे सिरे को 2 बार गले के चारों ओर इस तरह से लपेटें कि अंतिम सिरा सामने की ओर आ जाए। दोनों सिरों को दो अलग-अलग लूप में डालकर निकालें। इसे स्ट्रेट कुर्ती, टॉप के साथ पहन सकते हैं।

लॉन्ग स्कार्फ टाई
स्कार्फ अगर लंबा है तो कोई बात नहीं। इससे आप कई स्टाइल भी बना सकती हैं या फिर गर्दन में डालकर छोड़ दें। यह स्टाइल भी कुर्ती व डेनिम पर बनाया जा सकता है।

LIVE TV