नई दिल्ली। केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने पिछले दिनो अपने एक बयान में कहा था कि महिला टूरिस्टों को रात के वक्त स्कर्ट पहनकर नहीं निकलना चाहिए। उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया में लोगों ने उनको खूब खरी-खोटी सुनाई थी। आलोचना झेल रहे केंद्रीय मंत्री ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सफाई देते हुए कहा कि मैंने महिला टुरिस्टों को रात के वक्त स्कर्ट पहनकर निकलने पर सतर्क रहने को कहा है। इसमें गलत क्या है? मैं बस चिंतित हुं।
पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने बाद में महिलाओं को संस्कृति का हवाला देते हुए कहा कि विदेशी और देशी पर्यटक रात के वक्त स्कर्ट ना पहनें। जब इस बयान पर मंत्री जी मीडिया के सवालों में घिरे तो उन्होनें ने कहा कि बुकलेट में लिखा है कि संस्कृति के अनुसार कपड़े पहने इसलिए बोल रहा हुं।
महिला टूरिस्टों की सुरक्षा के लिए किए गए प्रबंधो के बारे में मंत्री महेश शर्मा ने मीडिया को बताया उन्होनें कहा कि जब महिला पर्यटक एयरपोर्ट पर आती हैं उन्हें एक छोटी सी सेफ्टी बुक दी जाती है, जिसमें लिखा रहता है कि क्या करें, क्या ना करें। और हम महिलाओं को एयरपोर्ट पर ही बता देते हैं कि जिस भी कार में आप बैठें उसकी नंबर प्लेट की फोटो ले कर अपने किसी फ्रेंड को फॉरवर्ड कर दें।
मंत्री महेश शर्मा ने अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव पर कमेंट करते हुए कहा कि हमनें सारी तैयारी पूरी कर ली हैं। हम जनता के बीच मोदी जी के विकास कार्यों को लेकर आगे बढेंगे और यूपी की जनता को परिवारवाद और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देंगे।