
REPORT- KASHINATH/VARANASI
सोनभद्र में जमीन कब्जा विवाद में हुए फायरिंग में घायल 8 लोगो को वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जिसमे से एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। सोनभद्र की घटना के बाद यूपी की राजनीति उबाल में आ गया है ।
वही ट्रामा सेंटर में कार वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और राजनीतिक नेताओं की मौजूदगी दर्ज हो रही है। राजनीतिक पार्टियों के नेता और पुलिस फोर्स के अधिकारी घायलों का हालचाल लेने ट्रामा सेंटर पहुंच रहे हैं और हालात का जायजा ले रहे हैं।
घायलों की माने तो जब उन पर गोलियां चलाई गई उनके पास हथियार के नाम पर सिर्फ लाठियां थी और अपना बचाव करने का कोई जरिया नहीं था।
घायलों का कहना है कि एकदम से आई हुई भीड़ ने उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी जिसमें कई महिलाएं भी गंभीर रूप से जख्मी हुई है अस्पताल में इलाज के दौरान दो भाई 3 महिलाओं समेत अन्य घायलों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.
आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगो को मिल रही है डिजिटल चिकित्सा, मिल रहे अच्छे डॉक्टर
सभी घायलों का इलाज चल रहा है। हालाकी मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने इस संदर्भ मेंकुछ भी कहने से इनकार किया है. तो वही तो वही कांग्रेस नेता अजय राय ने घटना को नरसंहार बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की है और साथ ही घायल और पीड़ितों की हर संभव मदद करने की बात भी कही है वाराणसी के ट्रामा सेंटर में स्थिति गंभीर बनी हुई है और लगातार घायलों का आना जारी है।