आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगो को मिल रही है डिजिटल चिकित्सा, मिल रहे अच्छे डॉक्टर

REPORT-SARVJEET SINGH/SHRAVASTI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ड्रीम आयुष्मान भारत योजना से गरीबों को जँहा जीवन दान मिला है। वंही सिरसिया ब्लाक के चिल्हरिया आयुष्मान केन्द्र पर मरीज़ो का इलाज डिजिटल तरीके से किया जा रहा है।जिससे मरीज़ों को बेहतर इलाज के साथ साथ अच्छे डॉक्टर भी मिल रहे है

श्रावस्ती जनपद का सिरसिया ब्लाक जनपद का सबसे पिछड़ा इलाका है यहाँ आदिवासी बेल्ट होने के नाते 29 आयुष्मान केन्द्र बनाये गये है।बाकी 4 ब्लॉकों में 4 आयुष्मान केन्द्र बनाये गए है। वंही आयुष्मान का चिल्हरिया केंद्र पूरी तरह से डिजिटल है जहाँ पर मरीज़ों का इलाज महात्मा गांधी चिकित्सालय राजस्थान के वरिष्ट डॉक्टरों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से परामर्श लिया जाता है।जिससे गम्भीर बीमारियों से लिप्त मरीज़ों को अब इलाज के लिए बाहर नही जाना पड़ता है।

आयुष्मान योजना

वही गरीबी रेखा से नीचे जीवन बिताने वाली मोहम्मद यासीन कहते है।के इस योजना से हमे नया जीवन दान मिला है। आज के महंगे दौर में महँगा इलाज कराना नामुमकिन था। लेकिन इस योजना ने हमे 1 रुपये से 5 लाख तक का निशुल्क इलाज करने की सुविधा दी है।

इसके लिए हम प्रधानमंत्री जी का बहुत बहुत शुक्रगुजार हूँ।इसके अलावा,विनोद कुमार मियादी भुखार से जूझ रहे थे जिन्हें आयुष्मान भारत योजना से निशुल्क इलाज हुआ।और निशा श्रीवास्तव इस योजना से खुश होकर प्रधानमंत्री का धन्यवाद कहती है।

राज्यसभा में समाजवादी पार्टी ने संभल में 2 सिपाहियों की हत्या का मामला उठाया

सीएचओ डॉक्टर रूबी सिंह ने बताया कि ओपीडी के मरीज ट्यूबरक्लोसिस, हाइपरटेंशन जैसे कई गम्भीर मरीजो को जिला और तहसील स्तर पर रेफर किया जाता था।अभी इस तरह के जो भी मरीज है।

गाँव स्तर पर ही सारी सुविधाएं आसानी से मिल जाती है।सरकार की यही मंशा है कि हेल्थ एन वेलनेस सेंटर से मरीजो को गाँव स्तर पर ही सारी स्वास्थय सुविधाएं मुहैय्या कराई जाए।हमारे यहाँ ऑनलाइन सभी डॉक्टर मौजूद रहते है जो लोगो को ऑनलाइन इलाज करते है।

LIVE TV