सूर्य ग्रहण: जब सूर्य ग्रहण से बचने के लिए सरकार ने ली बॉलीवुड की मदद, दिलचस्प है ये किस्सा

शकुन्तला

इस साल दिवाली के अगले दिन 25 ऑक्टूबर को साल का आखिरी सूर्यग्रहण पड़ रहा है। यह सूर्य ग्रहण 25 ऑक्टूबर मंगलवार को शाम 4:22 से 5:42 तक रहेगा। ग्रहण जैसी खगोलीय घटना को देखने के लिए लोग हमेशा से ही काफी उत्त्साहित रहते है जिसके लिए आज के समय में कई ग्लासेस और अन्य तकनीके उपलब्ध है।

लेकिन हमेशा से ऐसा नहीं था बाईट जमाने में इतनी उन्नत तकनीके मजूद नहीं थी ऐसे में जानकार लोगो को खुली आँखों से ग्रहण देखने के लिए मना करते थे क्योंकि इसकी किरणे बहुत हानिकारक होती हैं। लेकिन ये जानने के बावजूद लोग घरो से बहार निकलते थे इसीलिए आज से 44 साल पहल;इ सरकार ने लोगो को ग्रहण से बचाने के लिए बॉलीवुड का सहारा लिया था।

ये बात 14 फरवरी 1980 की है जब सूर्यग्रह लगने वाला था और सरकार को डर था की जनता बिना किसी तकनीकी सुरक्षा के घर से निकल आएगी जिसका विपरीत प्रभाव उन्हें झेलना पड़ेगा। इसलिए लोगो को घर से निकलने से रोकने के लिए सरकार ने बॉलीवुड का सहारा लिया।

उस वक्त सिर्फ एक की चैनल आता था ‘दूरदर्शन’ और उस पर सिर्फ रविवार को ही फिल्म आती थी। ऐसे में सरकार ने सूर्यग्रहण के दिन जो की शनिवार का दिन था फिल्म दिखाने का फैसला किया। वो फिल्म थी अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र अभिनीत ‘चुकपे-चुपके’ ये एक कॉमेडी फिल्म थी जिसमे धर्मेंद्र ने एक प्रोफेसर और ड्राइवर प्यारे मोहन का रोल अदा किया था।

दूरदर्शन पर शनिवार को फिल्म प्रसारण से जनता काफी खुश हो गयी सभी ने घर में रह कर फिल्म देखी जिससे सरकार का उद्देश्य भी पूरा हो गया।

LIVE TV