बॉलीवुड पर छा गए धोनी, छह फिल्मों में करेंगे लीड रोल
मुंबई : एक्टर सुशांत सिंह राजपूत डायरेक्टर संजय पूरन सिंह चौहान की अपकमिंग फिल्म ‘चंदा मामा दूर के’ में नजर आने वाले हैं.
इसके साथ ही सुशांत बॉलीवुड की एक नहीं बल्कि छह फिल्मों में लीड रोल में नज़र आने वाले हैं.
एक इंटरव्यू में जब सुशांत से यह पूछा गया कि वह एम. एस. धोनी की बायोपिक के बाद क्या कर रहे हैं.
तब उन्होंने बताया कि उन्होंने पांच फ़िल्में साइन की हैं.
यह भी पढ़ें; Movie review : अकीरा की दबंगई से हिल गया बॉक्स ऑफिस
सुशांत सिंह राजपूत की पांच फ़िल्में
जिसमें से सुशांत ने ‘राबता’ की शूटिंग पूरी कर ली है.
वह होमी अदजानिया की फिल्म ‘तकदुम में परिणीति के अपोजिट नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें; फराह ने किया विशाल ददलानी को सपोर्ट, कहा-बोलने की है आजादी
उसके बाद सुशांत धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म में जैकलीन के साथ और ‘चंदा मामा दूर के’ में दिखाई देंगे.
सुशांत एथलीट पर आधारित बायोपिक में कास्ट किए जा चुके हैं.
सुशांत ने बताया कि यह पहली बॉलीवुड स्पेस फिल्म है. सुशांत फिल्म में एस्ट्रोनॉट का रोल निभाएंगे.
इसके साथ ही सुशांत फिल्म की कहानी एक ऐसे एस्ट्रोनॉट पर बेस्ड है, जो अच्छे काम के लिए स्पेस मिशन पर निकलता है.
हाल ही में सुशांत ने घड़ी निर्माता टिसॉ का नया कलेक्शन लांच किया.
टिसॉ ने अपना यह नया कलेक्शन ‘ले लोक्ले रेगुलेटेट्योर’ शीर्षक के साथ उतारा है.
कंपनी ने सुशांत को इस अवसर पर इस नए कलेक्शन में से एक कलाई घड़ी भेंट की.