
बॉलीवुड एक्ट्रेस व दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की खास दोस्त मानी जाने वाली अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। अंकिता अकसर सोशल मीडिया पर अपने वीडियो़ के साथ तस्वीरे साझा करती रहती हैं। इसी बीच अंकिता ने अपना एक और वीडियो पोस्ट किया जिसको लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। वहीं दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स अंकिता की इस पोस्ट पर अलग-अलग टिप्पणी कर रहे हैं। उसमें से एक फैन ने यहां तक कहा कि क्या आप सुशांत को भूल गई?

यदि बात करें अंकिता द्वारा साझा किए गए वीडियो की तो उन्होंने पंजाबी सिंगर हनी सिंग के फर्स्ट किस सॉन्ग पर लिपसिंक के साथ अपना एक्सप्रेंशंस देती हुई दिख रही हैं। जिसको लोकर सुशांत के फैंस हल्ला मचा रहे हैं। अंकिता की पोसेट पर एक फैन ने टिप्पणी करते हुए कहा कि,”अंकिता लोखंडे मतलबी लड़की है।”, इसी पर एक और फैन ने कहा कि, “आप सुशांत सिंह राजपूत को भूल गईं?” इसी बीच एक और फैन ने अंकिता को सीधा बॉयकॉट करने की मांग कर डाली।
यहां देखें अंकिता लोखंडे का वीडियो- https://www.instagram.com/p/CI0AQhzhNh7/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
आपको बता दें कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ दिलाने की मांग करने में अंकिता लोखंडे तकार में सबसे आगे खड़ी थीं। वहीं सोशल मीडिया की सहायता से उन्होंने सुशांत के लिए कई कैंपेन भी चलाए। लेकिन बीते कुछ दिनों से अंकिता ने सोशल मीडिया पर एक फिर अपनी तस्वीरों के साथ वीडियोज शेयर करने लगी हैं मानो वे सुशांत सिंह राजपूत को पूरी रह से भूल चुकी हों। इसी को लेकर सुशांत के फैंस अंकिता से काफी नाराज हैं वह उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं। अंकिता भी ने भी पैंस को जवाब देते हुए कहा कि, “मेरा काम ये नहीं कि मैं सबको पसंद आऊं, मेरा काम है खुद में रहना। और इस बात को सही लोग समझ जाएंगे।”
