सेंसर की शर्तों में फंसी राब्ता, कहा- हटाओ ‘वो’ सीन्स

सुशांत और कृतिमुंबई। सुशांत सिंह राजपूत और कृति सैनन की अपकमिंग फिल्‍म राब्ता नई मुसीबतों में घिर गई है। चोरी के इल्‍जाम के बाद अब फिल्‍म सींस और डायलॉग पर कैंची चल गई है। रिलीज से पहले सुशांत और कृति की मुश्‍किलें ज्‍यादा बढ़ती दिख रही है। फिल्म को सर्टिफिकेट मिलने की मनाही हो गई है।

सुशांत और कृति की फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने बुरी तरह कैंची चलाई है। फिल्‍म के कई सीन्‍स और डायलॉग्‍स को हटाने के लिए बोला गया है। फिल्‍म में कई जगह अश्‍लील शब्‍दों का प्रयोग किया गया है जिसे किसी भी हाल में पास नहीं किया जा सकता है। फिल्‍म में कई जगह बेवजह गालियों का भी प्रयोग हुआ है। इसे भी हटाने के लिए कहा गया है।

इतना ही नहीं रोमांटिक सुशांत और कृति के कुछ हॉट सीन्‍स पर भी कैंची चल गई है। दोनों के बीच के कुछ किसिंग सीन्‍स भी हटाने के‍ लिए कहे गए हैं।

सेंसर बोर्ड के मुताबिक अगर फिल्‍म से ये सब सीन्‍स और डायलॉग हटाए नहीं गए तो फिल्‍म को U/A सर्टिफिकेट नहीं दिया जाएगा।

दिनेश विजन की फिल्‍म राबता 9 जून को रिलीज होने वाली है। सुशांत और कृति ने फिल्‍म के प्रोमोशन के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी है। प्रोमोशन के दैरान दोनों के बीच की अफेयर की खबरें भी बहुत उठीं।

9 जून को पर्दे पर दोनों की जबरदस्‍त केमेस्‍ट्री देखना दिलचस्‍प होगा। ये तो रिलीज के बाद भी पता चलेगा कि दोनों की जोड़ी दर्शकों के बीच अपनी छाप छोड़ने में कितनी कामयाब होती है।

LIVE TV