सुप्रीम कोर्ट के नए जजों ने ली शपथ ,  40 साल बाद फिर से एकल जज पीठ करेंगी अहम मसलों की सुनवाई

देश में सुप्रीम कोर्ट के नए जजों ने शपथ ली हैं. वहीँ देखा जाये तो सुप्रीम कार्ड में जजों की कुल संख्या 34 बताई हैं. वहीं सोमवार को नियुक्तियों के साथ ये  संख्या पूरी हो हो गयी हैं.

 

 

 

 

खबरों के मुताबिक अब माना जा रहा है कि अगले महीने से एकल जज पीठ की व्यवस्था भी शुरू हो जाएगी. अगर ऐसा हुआ तो 40 साल बाद फिर से सुप्रीम कोर्ट में एकल जज पीठ अहम मसलों की सुनवाई करेगी.

रामपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, शातिर बदमाश गिरफ्तार

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट पर मुकदमों के बढ़ते बोझ को कम करने की वजह से चीफ जस्टिस रंजन गोगोई एकल पीठ प्रणाली को फिर से बहाल करना चाह रहे थे. जस्टिस गोगोई पहले भी कह चुके हैं कि वो ऐसी व्यवस्था करेंगे कि 7 साल से कम सजा के प्रावधान वाले मुकदमों यानी भारतीय अपराधिक प्रक्रिया संहिता यानी सीआरपीसी की धारा 437, 438 और 439 के तहत जमानत, अग्रिम जमानत और मुकदमे ट्रांसफर करने जैसे मामलों में एकल जज पीठ ही तय कर दे.

दरअसल कानून के क्षेत्र से जुड़े लोगों का मानना है कि एकल पीठ प्रणाली को बहाल करने से सुप्रीम कोर्ट पर मुकदमों का बोझ कम होगा और लोगों को समयबद्ध तरीके से इंसाफ मिल सकेगा.

LIVE TV