अक्षय की रुस्तम के लिए रजनीकांत ने किया खास ट्वीट

सुपरस्टार रजनीकांतमुंबई : सुपरस्टार रजनीकांत ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘2.0’ के को-एक्टर अक्षय कुमार को उनकी फिल्म ‘रुस्तम’ के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

रजनीकांत ने ट्वीट कर अक्षय को फिल्म के लिए विशेस दी हैं.

यह भी पढ़ें; अभिषेक बच्चन हुए बेरोजगार, धूम 4 से कटा पत्ता

अक्षय की फिल्म 12 अगस्त को रिलीज़ होगी. इस फिल्म में वह नेवी ऑफिसर का रोल निभा रहे हैं.

फिल्म ‘रुस्तम’ को टीनू आनंद ने डायरेक्ट किया है. अक्षय के साथ फिल्म में ईशा गुप्ता और इलियाना लीड रोल में हैं.

यह भी पढ़ें; ‘रॉकस्टार’ और ‘बैंजो’ की तुलना करने पर नाराज हुए रितेश

अक्षय की फिल्म के साथ इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर रितिक रोशन की फिल्म मोहनजोदड़ो भी बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी.

सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय की पहली फिल्म

रजनीकांत और अक्षय पहली बार एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे.

इस फिल्म के डायरेक्टर शंकर हैं. यह फिल्म ‘रोबोट’ का सीक्वल है.

रजनीकांत ऐसे पहले एक्टर नहीं हैं. जिन्होंने अक्षय की फिल्म रुस्तम के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.

सुपरस्टार सलमान खान, सोनम कपूर, रणवीर सिंह जैसे एक्टर ने फिल्म को प्रमोट करने के लिए शॉर्ट वीडियो बनाए थे.

यह भी पढ़ें; जानिए क्यों है डायना को दीपिका पर गर्व

वीडियो में फिल्म को देखने की अपील की गई है.

हाल ही में सलमान ने अक्षय की तारीफ करते हुए उन्हें सुल्तान कहा था. उन्होंने ने कहा कि वह खुद को सुल्तान नहीं मानते हैं.

उनके मुताबिक असली सुल्तान अक्षय कुमार हैं.

क्योंकि अक्षय साल में तीन-चार हिट फिल्में कर सकते  हैं.

सुल्तान फिल्म की वजह से उनके फैंस ने सुल्तान का टाइटल उन्हें दिया है.

अक्षय कुमार से सलमान के कमेंट के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि सलमान बड़े दिलवाले हैं.

अक्षय ने भी सलमान की तारीफ करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

उन्होंने अपनी फिल्म ‘ब्रदर्स’ में निभाई गई रेसलर की भूमिका की बुराई की.

उन्होंने कहा वह रोल सही से नहीं कर पाएं.

जिस वजह से बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई. लेकिन ‘सुल्तान’ अच्छी रही क्योंकि वही असली सुल्तान हैं.

 

LIVE TV