शहाबुद्दीन की रिहाई के विरोध में सीवान में प्रदर्शन
पटना| राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की जेल से रिहाई के विरोध में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने शुक्रवार को उनके गृह जिले सीवान में विरोध-प्रदर्शन किया। यह शहर राजद नेता का गढ़ माना जाता है। पिछले 11 वर्षो से जेल में बंद शहाबुद्दीन को गत सप्ताह भागलपुर जेल से रिहा किया गया था।
सीवान में विरोध-प्रदर्शन
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता प्रेम कु मार ने कहा, “शहाबुद्दीन की रिहाई के विरोध में हम सीवान में विरोध-प्रदर्शन करने के लिए महाधरना का आयोजन कर रहे हैं।”
राजद नेता पर 35 आपराधिक मामले चल रहे हैं, जिनमें हत्या, अपहरण और जबरन वसूली के मामले भी शामिल हैं। अभी तक केवल सात मामलों में ही उन्हें सजा मिली है।
सीवान से पहले राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में शहाबुद्दीन की रिहाई के विरोध में राजग के नेता और कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं। शहाबुद्दीन को ‘सीवान के सुल्तान’ के रूप में जाना जाता है।
प्रेम कुमार ने कहा कि कानून के शासन के मुद्दे पर राज्य सरकार के कथित दोहरे चरित्र को उजागर करने के लिए भाजपा और उसके घटक दल इस मसले को उठाते रहेंगे।
उन्होंने कहा, “हम इस मामले में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से शीघ्र संपर्क करेंगे।”
वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अपनी मांग दोहराते हुए कहा कि राज्य सरकार शहाबुद्दीन को वापस जेल भेजे।
पटना उच्च न्यायालय ने गत 10 सितम्बर को दो भाइयों की हत्या के गवाह की हत्या के मामले में शहाबुद्दीन को जमानत दी थी।