सीतापुर जेल में मच्छरों से परेशान आजम खान, बहु ने लगाई ध्यान रखने की गुहार
REPORT:-समी अहमद/सीतापुर
सीतापुर जेल में बंद आजम खान से मिलने उनकी बहू सिदरा खा और बड़ा बेटा अदीब आजम मुलाकात करने पहुंचे। मुलाकात करके जब बहू और बेटे बाहर निकले तो वह मीडिया से मुखातिब हुए। सवालों का जवाब देती हुई आजम की बहू सिदरा ने कहा कि बहुत दुख हुआ मिलकर आजम खा के बारे मे बताती हुई सिदरा ने कहां मच्छर बहुत थे इतना ही नहीं सिदरा ने कहा कि उनकी सास को बैकबोन में दर्द है।
गत वर्ष ऑपरेशन कराया गया था।इतना ही नहीं बहू ने जेल प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा सास और ससुर की तबीयत खराब होने के बावजूद भी जेल प्रशासन दवा नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा अल्लाह पर भरोसा है कोर्ट का जो फैसला आएगा वह हमारे हक में आएगा।जो FIR हुई है वह झूठी है।
भीलवाड़ा से चलकर प्रयागराज पहुंची हनुमान जी की प्रतिमा, श्रद्धालुओं का उमड़ा हुजूम
सीतापुर जेल में शिफ्ट किए जाने की कोई भी जानकारी नहीं दी गई जैसे ही जानकारी हुई वैसे ही भाग कर आए। उन्होंने शासन और प्रशासन से मांग की कि दोनो को दवा दी जाए दोनों की काफी उम्र है। इस चीज को ध्यान में रखते हुए उनका ख्याल रखा जाए।