छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली से उड़ाया

सीआरपीएफ के एक जवानसुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में तैनात सीआरपीएफ के एक जवान ने शनिवार देर रात सीआरपीएफ 226वीं बटालियन के मुख्यालय में खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली।  

भारत के साथ आया रूस, दोनों के बीच ये डील बहाएगी खून की नदियां, चीन में बरसेंगे मौत के गोले

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने बताया कि यह घटना देर रात 3.30 बजे की है। आरक्षक शिंपी शशिकांत ने सर्विस राइफल इंसास से खुद को गोली मार ली। वह सीआरपीएफ की 226वीं बटालियन में तैनात था। रात में गोली की आवाज सुनकर सभी जवान चौकन्ने हो गए। इस दौरान मची अफरा-तफरी के बीच जवानों ने देखा की उनका एक साथी शशिकांत जमीन पर लहूलुहान मृत पड़ा है।

 केआरके ने उड़ाया आडवाणी का मजाक, कहा- सब्र करने के बाद भी कुछ नहीं मिला

घटना की सूचना पर सीआरपीएफ के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। जवान ने किन कारणों से यह आत्मघाती कदम उठाया, यह अभी पता नहीं चल सका है। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, मामले की तहकीकात जारी है।

LIVE TV