केआरके ने उड़ाया आडवाणी का मजाक, कहा- सब्र करने के बाद भी कुछ नहीं मिला
नई दिल्ली। विवादित बयानबाज कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने भाजपा के मार्गदर्शक लाल कृष्ण आडवाणी को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने भाजपा नेता का मजाक उड़ाया है। इसके बाद बखेड़ा तो खड़ा होना ही था। उनके इस ट्वीट पर लोगों ने उनका ही मजाक बना डाला।
केआरके ने ट्वीट कर लिखा, ‘अगर आपको ऐसा लगता है कि सबर का फल मीठा होता है, तो एक बार आडवाणी जी से पूछिए, जिंदगी भर सिर्फ सबर ही किया है, मिला कुछ नहीं।’ हालांकि कई यूजर्स ने एसपर अपनी नाराजगी भी जाहिर की है। कई यूजर ने इसपर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
साक्षी लिखती हैं, ‘आपने कभी कोच को खिलाड़ियों के साथ मैदान पर खेलते हुए देखा है। आडवाणी भाजपा के सिर्फ कोच ही नहीं है वो भारतीय राजनीति के सबकुछ हैं। बोस साक्षी को जवाब देते हुए लिखते हैं, ‘ऐसा कोच जिसकी कोई वैल्यू है ही नहीं।’
उर्मिला रॉय लिखती हैं, ‘उन्हें जितना मिला है वो भी कम नहीं है। भारत में अगर बीजेपी लीडिंग पार्टी है तो उसका क्रेडिट एलके आडवाणी को जाता है। भारतीय इतिहास में आडवाणी हमेशा याद किए जाएंगे।’ हवेली नाम से यूजर लिखते हैं, ‘ज्यादा सब्र करने से फल सड़ जाते हैं।’ इशिता गांगुली केआरके पर तंज कसते हुए लिखती हैं, ‘इतना ज्ञान लाते कहा से हो सर।’
दूसरी तरफ अनूप सिंह लिखते हैं, ‘कवि- कोशिश करने वाले की कभी हार नहीं होती। आडवाणी- मैं थप्पड़ मार दूंगा।’ देवेंद्र लिखते हैं, ‘आप पांच लाख रुपए कब दे रहे हैं।’ प्रदीप लिखते हैं, ‘मिला है, आज उनकी पार्टी उनके सामने खड़ी है इससे बड़ी खुशी की बात और क्या हो सकती है उनके लिए।’
रजा खान लिखते हैं, ‘भाजपा को यहां तक लाने में आडवाणी का अहम रोल है।’ वहीं ठाकुर मधुरेंद्र लिखते हैं, ‘इसलिए तो कहते हैं ज्यादा सब्र नहीं करना चाहिए नहीं तो फल सड़ जाता है।’ कोली लिखते हैं, ‘फल चाहे जो भी हो किस्मत से ही मिलता है।’ कुलदीप लिखते हैं, ‘सबकुछ तो है उनके पास।’
अगर आपको ऐसा लगता है की सबर का फल मीठा होता है, तो एक बार आडवाणी जी से पूछिये, जिन्होंने ज़िंदगी भर सिर्फ़ सबर ही किया है, मिला कुछ नहीं!