
नई दिल्ली। डेविड वार्नर ने सिडनी में चल रहे टेस्ट मैच में एक नया कीर्तिमान रच दिया है। वार्नर ने रिकार्ड 78 गेंदों में लंच से पहले ही शतक जड़ दिया। जिसकी वजह से क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है।
इससे पहले इस रिकार्ड से सिर्फ एक नाम जुड़ा हुआ था। वो खिलाड़ी हैं पाकिस्तान के धुरंधर माजिद खान। 28 साल के साउथपॉ जो कि टीम के वाइस कैप्टन हैं। उन्होंने कहा कि 78 गेंदों पर ऐसा तेज शतक यादगार हो गया और सभी को मजा आ गया।
वे कहते हैं कि उन्हें आंकड़ो का तो पता ही नहीं था। लेकिन जैसे ही उन्होंने 80 रन पूरे किए। तो उन्हें साथी ने याद दिलाया कि अभी लंच खतम होने में सिर्फ आधा घंटा बचा है। जिसके बाद शतक बनाने की जद्दोजहद शुरू होती है। उसी का नतीजा होता है कि यह रिकार्ड बन पाता है।