रिहाना को मिला अपना प्यार, सरेआम kiss करके किया इजहार

सिंगर रिहानामियामी| रैपर ड्रेक और सिंगर रिहाना ने एक परफॉरमेंस के दौरान एक-दूसरे को किस देकर अपने प्यार की पुष्टि कर दी।

ड्रेक ने अपने फैंस को बुधवार को मियामी में ‘समर सिक्सटीन टूर’ में परफॉरमेंस के दौरान चौंका दिया, जब वे रिहाना को साथ लेकर स्टेज पर आए।

यह भी पढ़ें; रणवीर सिंह के साथ फराह ने पाया छुटकारा

सिंगर रिहाना का परफॉरमेंस

वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस जोड़े ने मंच पर जैसे ही चुंबन लेना शुरू किया, वहां मौजूद लोग पागल हो उठे।

यह भी पढ़ें; ‘जेम्स बांड’ के बुरे दिन शुरू, पेट भरने के लिए बने ड्राइवर

रिहाना मंच पर अपने प्रेमी के साथ परफॉरमेंस देते हुए काफी इठला रही थीं। उनके चाहनेवालों ने इस पल को अपने कैमरों में कैद कर लिया।

इस दौरान रिहाना छोटे काले कपड़ों में अपने प्रेमी के साथ थी।

LIVE TV