
साउथ दिल्ली से कांग्रेस कैंडिडेट विजेंद्र सिंह ने 23 अप्रैल को नॉमिनेशन फाइल कर दिया है. 22 अप्रैल को कांग्रेस ने विजेंद्र के नाम पर मुहर लगाई थी. विजेंद्र का मुकाबला बीजेपी के मौजूदा सांसद रमेश बिधूड़ी और आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा से होगा.
नॉमिनेशन फाइल करने के बाद विजेंद्र ने कहा-
मुझे खुशी है कि कांग्रेस ने मुझे लोगों की सेवा करने की जिम्मेदारी दी है. ड्राइवर के बेटे के रूप में, मैं गरीबों की स्थिति को समझता हूं. मैं उनकी समस्याओं को समझने के लिए उन तक पहुंचूंगा.
विजेंद्र ने आगे कहा-
मुझे कहीं मोदी लहर नहीं दिख रही है. लोगों ने असली चेहरों को पहचान लिया है. युवा सिर्फ रोजगार चाहते हैं और वो कहते हैं कि जुमलों से पेट नहीं भरेगा.
रिव्यू एवेंजर्स: एंड गेम – हर तरफ हो रही मूवी की तारीफ , फैन्स काफी खुश !
साउथ दिल्ली सीट से कांग्रेस के कैंडिडेट विजेंद्र ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में देश के लिए कांस्य पदक जीता था. विजेंद्र बीजिंग ओलंपिक के साथ कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियाई गेम्स सहित कई वर्ल्ड चैंपियनशिप में कई मैडल जीत चुके हैं.
विजेंद्र इससे पहले हरियाणा पुलिस में डीएसपी पोस्ट पर थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 22 अप्रैल को मुक्केबाज विजेंद्र ने अपने पोस्ट से इस्तीफा दे दिया है और होम डिपार्टमेंट को भेज दिया है.