ससुरालवालों ने पहले महिला को पीटा, फिर किया यह संघीन जुर्म
कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव बिचपुरी में ससुरालवालों पर महिला के साथ मारपीट करने और फिर तेजाब पिलाए जाने का आरोप लगाया जा रहा है। महिला को मायके के लोग जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से उसे गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया।
मुरसान क्षेत्र के बिचपुरी निवासी चरनजीत और दलजीत की शादी पांच साल पहले इगलास थाना क्षेत्र के गांव पहाड़ीपुर निवासी दो सगी बहनों मनीषा और साधना के साथ हुई थी।
आरोप है कि कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक-ठाक चला, लेकिन अब दोनों भाई दोनों बहनों के साथ आए दिन मारपीट करते हैं। रविवार को भी साधना के साथ उसके पति दलजीत ने मारपीट की।
बलरामपुर में झाड़ियों में मिले 2500 घरेलू गैस सिलेंडर, प्रशासन में मचा हडकंप
आरोप है कि इसी दौरान उसे टॉयलेट में डालने वाला तेजाब पिला दिया गया। इस बात की सूचना आस-पास के लोगों ने साधना के मायके के लोगों को दे दी। जिसके बाद वह बिचपुरी पहुंच गए।
सूचना के बाद डायल 100 पुलिस भी गांव पहुंच गई। साधना को अर्ध बेहोशी की हालत में मुरसान सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां से उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। काफी देर बाद साधना का पति भी जिला अस्पताल पहुंच गया। यहां से साधना को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर किया गया है।
एसएचओ सत्यप्रकाश का कहना है कि दोनों पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद महिला ने टॉयलेट क्लीनर पी लिया है। अभी इस संबंध में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। अगर तहरीर मिलती है तो उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।