सलमान ने किया पद्मावती को सपोर्ट, कहा- भंसाली कभी गलत कर ही नहीं सकते

सलमानमुंबई : फिल्म पद्मावती को लेकर विवाद थम ही नहीं रहे हैं. आए दिन नई समस्याएं सामने आती रहती हैं. बॉलीवुड के कई लोग इस फिल्म के सपोर्ट में हैं. अब इस लिस्ट में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का नाम भी शामिल हो गया है.

सलमान ने पद्मावती के रिलीज विवाद में अपनी राय जाहिर की है. सलमान ने संजय का साथ देते हुए कहा कि उनकी फिल्म में कभी कुछ गलत नहीं होता. वे अच्छी फिल्में बनाते हैं. सेंसर बोर्ड को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए. फिल्म देखे बिना किसी को कोई फैसला करने का अधिकार नहीं है.

डायरेक्टर्स एसोसिएशन सहित 5 फिल्म संगठन ने मिलकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह से फिल्म रिलीज के मामले में दखल की अपील की है. डायरेक्टर्स एसोसिएशन ने अपील की है कि वह इस मामले में सही फैसला लें.

डायरेक्टर्स एसोसिएशन ने विरोध के खिलाफ 16 नवंबर को शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने का फैसला लिया है. इस दौरान मुंबई में शाम 4 बजे से 4:15 के बीच कहीं भी शूटिंग नहीं होगी.

राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश और हरियाणा में पद्मावती का विरोध किया जा रहा है. अगर इन चार राज्यों में ये फिल्म रिलीज नहीं हुई तो इस फिल्म के बजट पर भी फर्क पड़ेगा.

LIVE TV